#AsthiKalashYatra of #AtalBihariVaajpayee : आज़म का तंज, मृत्यु के बाद मुझे इतना सम्मान दिया जाएगा तो मैं आज खुद मरना चाहूंगा
नई दिल्ली, 26 अगस्त। समाजवादी पार्टी के महासचिव और उप्र सरकार के पूर्व मंत्री मोहम्मद आज़म खान ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु के बाद उनकी अस्थियों को लेकर भाजपा द्वारा तमाशा बनाए जाने पर कड़ा प्रहार किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक आज़म खान ने #अटलबिहारीवाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा को लेकर कहा कि अगर मुझे किसी भी तरह पता चल जाए कि मृत्यु के बाद मुझे इतना सम्मान दिया जाएगा तो मैं आज खुद मरना चाहूंगा।