मोदी के मिशन 2019 को झटका, नीतीश ने लोकसभा चुनाव भाजपा से अलग लड़ने के दिए संकेत
नई दिल्ली, 09 जुलाई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकेत दिए हैं कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अलग भाजपा से लड़ेगी। नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू और बीजेपी बिहार में साथ काम कर रही हैं, राष्ट्रीय स्तर पर हमारा कोई गठबंधन नहीं है।
समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जदयू और भाजपा साथ काम कर रही हैं, मगर जब बात बिहार के बाहर की होती है तो इस तरह की कोई चर्चा नहीं है. राष्ट्रीय स्तर पर हमारा इस तरह का कोई गठबंधन नहीं है।
इस वक्तव्य से साफ है कि नीतीश कुमार भाजपा से अलग लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं।