पता नहीं मोदीजी कौन सी दुनिया में हैं भाषण देते रहते हैं... देश उनको देखकर तंग आ गया है – राहुल गांधी
नई दिल्ली, 10 सितंबर। पेट्रोल डीज़ल के दामों में बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस द्वारा आहूत भारत बंद के तहत रामलीला मैदान में संयुक्त विपक्ष के धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदीजी पता नहीं कौन सी दुनिया में हैं भाषण देते रहते हैं... देश उनको देखकर तंग आ गया है।
राहुल गांधी के भाषण की कुछ प्रमुख बातें
- पता नहीं कौन सी दुनिया में हैं भाषण देते रहते हैं... देश उनको देखकर तंग आ गया है
- गैस 400 से रुपये से आज 800 रुपये हो गयी है
- मोदी जी कहते थे कि जो 70 साल में नहीं हुआ वो हम 4 साल में करके दिखा देंगे, जहां भी जाते हैं किसी न किसी को तोड़ने का काम करते हैं:
- देशव्यापी आक्रोश और विरोध प्रदर्शन के बावजूद असंवेदनशील मोदी सरकार लगातार तेल कीमतें बढ़ाती जा रही
- प्रधानमंत्री जी ने नोटबंदी करके छोटे बिजनेस को छोटे दुकानदारों को खत्म कर दिया। आज तक नहीं बता पाये हैं कि नोटबंदी क्यों की :
- किसानों, मजदूरों को रास्ता नहीं दिख रहा है, सिर्फ 15-20 बड़े उद्योगपतियों को रास्ता दिख रहा है
- पूरे देश में नरेन्द्र मोदी जी घूमते थे और कहते थे देखो पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन आज प्रधानमंत्री जी एक शब्द नहीं कहते :
- स्वच्छ भारत की बात करेंगे। पूरे देश में टॉयलेट बना दिये हैं, टॉयलेट में पानी नहीं है
- बलात्कार होता है, बीजेपी के एमएलए उसमें शामिल होते हैं; लेकिन प्रधानमंत्री कुछ नहीं कहते :
- संसद भवन में रफेल पर सवाल उठाये जाते हैं, लेकिन हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री जवाब नहीं दे पाते
- गब्बर सिंह टैक्स : सोच थी कि हिंदुस्तान को एक टैक्स दिया जायेगा। 5 अलग-अलग टैक्स दे दिये। किसी भी छोटे दुकानदार से पूछिये गब्बर सिंह टैक्स ने उससे कितने पैसे लिये हैं -
- जो दुःख देश की जनता में है वो दुःख हम सभी के दिल में है। लेकिन वो दुःख नरेन्द्र मोदी जी और बीजेपी के नेताओं में नहीं है
ज़रा हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें