अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल जगत से डेविड सिल्वा ने लिया संन्यास
मैनचेस्टर सिटी के स्पेनिश मिडफील्डर डेविड सिल्वा ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल जगत से संन्यास ले लिया है।
बीबीसी की एक ख़बर के David Silva: Manchester City’s Spain midfielder retires from international football मुताबिक, 32 वर्षीय सिल्वा ने स्पेन के साथ 2010 में फीफा विश्व कप और 2008 तथा 2012 में यूरोपीय चैम्पियनशिप खिताब जीते।
अपने खेल कैरियर में 2006 में स्पेन के लिए पदार्पण करने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए कुल 125 मैच खेले।
सिल्वा का कहना है कि स्पेनिश टीम के साथ मिली उपलब्धियों पर उन्हें गर्व है।
सिल्वा ने कहा,
“मैंने इस टीम के साथ अपना सपना जिया है और मैं इसे हमेशा याद रखूंगा। यह आसान नहीं था। अपने संन्यास की घोषणा करना बिल्कुल आसान नहीं था।”
What a player David Silva has been for Spain
He announced his international retirement earlier today https://t.co/X3Vq9e35QK pic.twitter.com/YuhJ3yuQrh
— BBC Sport (@BBCSport) August 13, 2018