गोदी मीडिया को नेशनल प्रेस डे पर जस्टिस काटजू ने दी ऐसे बधाई, सुलग जाएगी गोदी मीडिया की
नई दिल्ली, 16 नवंबर 2016. आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस है (Today is national press day)। सर्वोच्च न्यायालय के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू (Justice Markandey Katju, retired judge of the Supreme Court) ने इस मौके पर गोदी मीडिया को जिस तरह बधाई दी है, उससे गोदी मीडिया सुलग जाएगा।
जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने ट्वीट किया,
“गोदी मीडिया को नेशनल प्रेस डे पर बधाई। सांप्रदायिकता, फर्जी खबर, अल्ट्रा राष्ट्रवाद और सभी तरह की जाजम फैलाते रहें। झाड़े रहो झम्मन।”
बता दें चार जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई, जिसने 16 नंवबर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया। तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कौन हैं मार्कंडेय काटजू?
अपने ऐतिहासिक फैसलों के लिए प्रसिद्ध रहे जस्टिस मार्कंडेय काटजू 2011 में सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए उसके बाद वह प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन रहे। आजकल वह अमेरिका प्रवास पर कैलीफोर्निया में समय व्यतीत कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय हैं और भारत की समस्याओं पर खुलकर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।
Godi media ko NationalPressDay par badhai. Keep spreading communalhatred, fake news, ultra nationalism& all kind of jazz.Jhaade raho jhamman
— Markandey Katju (@mkatju) November 16, 2019