अंडकोष की टीबी Testicular tuberculosis, जीनटोरिनरी टीबी (Genitourinary TB) का एक दुर्लभ रूप है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के यूएस नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन पर उपलब्ध एक लेख के मुताबिक यह अंडकोष में दर्द रहित सूजन और दर्द सहित सूजन दोनों तरह से हो सकती है। ज्यादातर मामलों में जननांग की टीबी गुर्दे या मूत्रपथ की टीबी से जुड़ी होती है।
अल्ट्रासाउंड और अल्ट्रासाउंड निर्देशित नीडिल एस्पिरेशन परीक्षण से टेस्टिकुलर सूजन की जांच कर अंडकोष की टीबी की जांच की जाती है। कलर डॉप्लर अल्ट्रासाउंड से अंडकोष की टीबी और अंडकोष की सूजन के बीच के अंतर को समझा जा सकता है, क्योंकि अंडकोष के अंदर रक्त का प्रवाह कम होना या न होना सूजन पैदा करता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जननांगों की टीबी (Genital tuberculosis) असामान्य है और उसमें भी अंडकोष की टीबी बहुत कम होती है। यूएस नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन पर उपलब्ध एक अन्य लेख के मुताबिक जननांग टीबी का कुल तीन प्रतिशत ही अंडकोष की टीबी देखने में आई है। लेख के मुताबिक 20 से 25 साल की आयु के पुरुष सबसे आम तौर पर इससे प्रभावित होते हैं। लेख के मुताबिक अल्ट्रासाउंड ही वर्तमान में अंडकोष की टीबी को डायग्नोज करने की सर्वोत्तम तकनीक है।
(नोट – यह समाचार चिकित्सकीय परामर्श नहीं है, यह आम जनता में जागरूकता के उद्देश्य से किए गए अध्ययन का सार है। आप इसके आधार पर कोई निर्णय नहीं ले सकते, चिकित्सक से परामर्श करें। )
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें