Advertisment

ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में निधन

author-image
hastakshep
30 Apr 2020
New Update
ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में निधन

Rishi Kapoor died at the age of 67

Advertisment

नई दिल्ली, 30 अप्रैल 2020 : बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के निधन की जानकारी ट्वीट कर दी है ।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा-

वो गया. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं.

T 3517 - He's GONE .. ! Rishi Kapoor .. gone .. just passed away ..

I am destroyed !

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 30, 2020

Advertisment

सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले सांस लेने में तकलीफ होने के कारण 67 वर्षीय अभिनेता को यहां के एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

गौरतलब है कि ऋषि कपूर को 2018 में कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था जिसके बाद उन्होंने करीब एक वर्ष तक अमेरिका के न्यूयॉर्क में रह कर अपना इलाज कराया था। वह ठीक होने के बाद पिछले वर्ष ही स्वेदश लौटे थे।

Advertisment
सदस्यता लें