/hastakshep-prod/media/post_banners/fwmZytuWCTR5EuC9Yeg8.jpg)
Earthquake tremors felt in Delhi, Punjab, Jammu and Kashmir
नई दिल्ली, 12 फरवरी 2021 शुक्रवार की रात तकरीबन साढ़े दस बजे रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में महसूस किए गए।
इंडियन एक्सप्रेस ने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के हवाले से ख़बर दी है कि, केवल एक भूकंप - ताजिकिस्तान में उपरिकेंद्र के साथ - रिक्टर स्केल पर 6.3 की तीव्रता के साथ था। अमृतसर, पंजाब में कोई भूकंप नहीं आया।
अब तक किसी के हताहत होने या संपत्तियों को नुकसान की सूचना नहीं है।
Earthquake tremors felt in parts of Pakistan and India
UPDATE: National Centre for Seismology now says only one earthquake - with epicentre in Tajikistan - with a magnitude of 6.3 on Richter Scale. There was no earthquake in Amritsar, Punjab. https://t.co/CM4Do4vRa3
— The Indian Express (@IndianExpress) February 12, 2021