Advertisment

भाजपा की कैद से कांग्रेस के विधायकों को मुक्त कराने के लिए कांग्रेस विधायकों का राजभवन मार्च

author-image
hastakshep
18 Mar 2020
मप्र में रहेगी कमलनाथ की सरकार ! तो बच जाएगी कमलनाथ सरकार !

Congress MLAs on Wednesday met Governor Lalji Tandon amidst the political turmoil in Madhya Pradesh

Advertisment

भोपाल, 18 मार्च 2020. मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के विधायकों ने बुधवार को राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। कांग्रेस ने राज्यपाल टंडन को ज्ञापन देकर बेंगलुरू में बंधक बनाए गए कांग्रेस के विधायकों को मुक्त कराने की मांग की।

MLA reached Raj Bhavan by bus

राजधानी के एमपी नगर स्थित होटल मैरियट में कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए हैं। बुधवार को ये विधायक बस से राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल टंडन से मुलाकात की।

Advertisment

राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है, "16 विधायकों को बेंगलुरू में भाजपा ने बंधक बनाया है। इन विधायकों को मुक्त कराने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ आप से निवेदन कर चुके हैं।"

बेंगलुरू के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कांग्रेस विधायकों के पत्र में कहा गया है,

"बुधवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और अन्य विधायकों ने बेंगलुरू पहुंचकर विधायकों से मिलने का प्रयास किया, क्योंकि दिग्विजय सिंह राज्यसभा के उम्मीदवार हैं और अपने मतदाता विधायकों से मिलकर अपना पक्ष रखना चाहते थे। पुलिस और प्रशासन ने उन्हें मिलने नहीं दिया। इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री सहित विधायकों को हिरासत में ले लिया गया।"

Advertisment

कांग्रेस विधायकों के दल ने राज्यपाल से अपने संवैधानिक प्रभाव का इस्तेमाल कर विधायकों को मुक्त कराने का अनुरोध किया है।

Advertisment

Advertisment
सदस्यता लें