Advertisment

अमेरिका में जीडीपी का 10% ग़रीबों को राहत पैकेज है और भारत में पूंजीपतियों को बार-बार राहत और छूट के लिए खजाना लुटाया जा रहा है

author-image
hastakshep
12 Apr 2020
देश बड़ा या दोस्ती ? : मोदी जी ट्रंप से दोस्ती निभाएंगे या देशभक्ति ?

10% of GDP in the US is a relief package to the poor and in India the capitalists are being repeatedly looted the treasury for relief and exemption.

Advertisment

कल रात विख्यात अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज़ से प्रख्यात पत्रकार प्रांजय गुहा ठाकुरता की बातचीत (Eminent journalist Pranjay Guha Thakurta talks to noted economist Jean Dreze) न्यूज क्लिक पर देखी। हम इन्हीं मुद्दों पर लगातार आपका ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं। यह वीडियो कल ही मैंने शेयर की है। इस पर चर्चा करते हैं।

सबसे जरूरी बात यह है कि हमारे मित्र हमारी सेहत के लिए चिंता न करें। हम बसंतीपुर में सकुशल हैं। सविता और मैं, हम दोनों चूंकि 60 पार हैं और मधुमेह के मरीज़ हैं, मेडिकल चेकअप, खून की नियमित जांच और दवाएं हमारे लिए जीवन की शर्त है। गांवों में मेडिकल चेक अप की सुविधा जाहिर है कि नहीं है। लॉक डाउन में खून की जांच (Blood test in lock down) भी नहीं कर सकते। बसंतीपुर में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरूर है लेकिन न डॉकटर है और न दवाएं। प्राथमिक चिकित्सा तक नहीं हो सकती। रक्तचाप भी नहीं जान सकते। दिनेशपुर के अग्रवाल मेडिकल स्टोर से पुरानी पर्ची से दवा मंगाकर जी रहे हैं। बाकी छोटी मोटी तकलीफ के लिए डॉ. बबलू हैं।

कोई दूसरी गम्भीर बीमारी नहीं है।

Advertisment

लेकिन गांवों में लोग गम्भीर बीमारियों से पीड़ित हैं और उनकी चिकित्सा का वही हाल है, जैसे कल सावित्री भाभी के प्रयाण पर कल मैंने लिखा है।

द्रेज़ ने कल बुजुर्गों की खास चर्चा की है। कोरोना से इन्हें ही सबसे ज्यादा खतरा है। सरकारी नौकरी में जो लोग थे, उनके अलावा किसी को कोई पेंशन नहीं है। रोज़गार के साधन भी नहीं है। न कोई सामाजिक सुरक्षा है। इनमें से ज्यादातर लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है और हैं तो एपीएल कार्ड। इन्हें इस लॉक आउट से कहीं कोई राहत नहीं है और न सरकार इनके लिए कुछ कर रही है।

रूपेश आज सुबह ही आ गए हैं हम लोग मास्साब की जीवनी पर काम कर रहे हैं।

Advertisment

रूपेश और मैं काम शुरू ही कर पाए थे कि दुर्गापुर से इस इलाके के सबसे बुजुर्ग सामाजिक कार्यकर्ता बिरिंची बाबू, लक्ष्मीपुर से उनके और हमारे बुजुर्ग साथी पीयूष दा और रामबाग से असितजी और सुदामा मण्डल हमारी सेहत की खबर लेने गांव-गांव होकर आ पहुंचे।

बिरिंची बाबू पिताजी के साथी रहे हैं तो पीयूष दा और असितजी और सुदामाजी मास्टर प्रताप सिंह के आंदोलन के साथी। भाई पद्दोलोचन भी माससाब के मित्र और साथी रहे हैं। पड़ोसी विवेक दास भी मास्साब को जानते रहे हैं। मास्साब के आंदोलनों और उनके संस्थागत कार्य शैली, उनके संगठन और विचारों पर अच्छी खासी चर्चा हो गयी।

इसी सिलसिले में लॉक डाउन, बन्द कल कारखानों, दिहाड़ी मजदूरों, किसानों और कारोबार से जुड़े आर्थीक संकट, अर्थ व्यवस्था, बेरोज़गारी और भुखमरी की भी चर्चा हुई।

Advertisment

द्रेज़ के इंटरव्यू पर विस्तार से बात हुई।

बुजुर्ग सामाजिक कार्यकर्ताओं को इलाक़े के पढ़े लिखे शहरी लोगों से खास शिकायत है कि उन्हें गांव और किसान की कोई परवाह नहीं है।

अमेरिका में जीडीपी का दस प्रतिशत ग़रीबों को राहत पैकेज है। भारत में जीडीपी का आधा प्रतिशत ही राहत है। इस राहत में भी आधा से ज्यादा प्रावधान बजट के हैं। जबकि पूंजीपतियों को बार-बार राहत और छूट के लिए खजाना लुटाया जा रहा है।

Advertisment

द्रेज़ ने इस पर सिलसिलेवार बात की है

पलाश विश्वास जन्म 18 मई 1958 एम ए अंग्रेजी साहित्य, डीएसबी कालेज नैनीताल, कुमाऊं विश्वविद्यालय दैनिक आवाज, प्रभात खबर, अमर उजाला, जागरण के बाद जनसत्ता में 1991 से 2016 तक सम्पादकीय में सेवारत रहने के उपरांत रिटायर होकर उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर में अपने गांव में बस गए और फिलहाल मासिक साहित्यिक पत्रिका प्रेरणा अंशु के कार्यकारी संपादक। उपन्यास अमेरिका से सावधान कहानी संग्रह- अंडे सेंते लोग, ईश्वर की गलती। सम्पादन- अनसुनी आवाज - मास्टर प्रताप सिंह चाहे तो परिचय में यह भी जोड़ सकते हैं- फीचर फिल्मों वसीयत और इमेजिनरी लाइन के लिए संवाद लेखन मणिपुर डायरी और लालगढ़ डायरी हिन्दी के अलावा अंग्रेजी औऱ बंगला में भी नियमित लेखन अंग्रेजी में विश्वभर के अखबारों में लेख प्रकाशित। 2003 से तीनों भाषाओं में ब्लॉग पलाश विश्वास

जन्म 18 मई 1958

एम ए अंग्रेजी साहित्य, डीएसबी कालेज नैनीताल, कुमाऊं विश्वविद्यालय

दैनिक आवाज, प्रभात खबर, अमर उजाला, जागरण के बाद जनसत्ता में 1991 से 2016 तक सम्पादकीय में सेवारत रहने के उपरांत रिटायर होकर उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर में अपने गांव में बस गए और फिलहाल मासिक साहित्यिक पत्रिका प्रेरणा अंशु के कार्यकारी संपादक।

Advertisment

द्रेज़ का कहना है कि कोरोना से होने वाली मौतों के नज़रिए से आम जनता की तकलीफ, बेरोज़गारी, भुखमरी और अर्थ व्यवस्था के संकट को सिरे से खारिज कर देना सरासर गलत है।

उन्होंने कहा कि अकेले झारखण्ड में 60 लाख परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, जबकि उन्होंने अप्लीकेशन दी है। सूची भी तैयार है। लेकिन कार्ड नहीं मिला। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों के राशन कार्ड नहीं है। इन सभी को मुफ्त राशन देना चाहिए।

द्रेज़ ने कहा कि लॉक डाउन से रोजी रोटी काम धंधे बन्द है। सिर्फ बीपीएल क्यों, एपीएल वालों को भी राशन चाहिए।

Advertisment

जैसा कि उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस में अपने लेख में कहा कि एफसीआई के गोदामों में जमा तीन गुना अनाज आम जनता में बांट दिया जाना चाहिए।

पलाश विश्वास

Advertisment
सदस्यता लें