/hastakshep-prod/media/post_banners/FmgVqg5Gtr8dnmNOQY87.jpg)
142299 deaths due to corona worldwide, hotspot remains USA
नई दिल्ली 18 अप्रैल 2020. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) (डब्ल्यूएचओ-WHO) की स्टेटस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में कोविड-19 के कारण 142299 लोगों की मौत हुई है, जबकि संक्रमित मामलों की संख्या 2,121,675 लाख पहुंच चुकी है।
डब्ल्यूएचओ के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 82,967 नये मामले दर्ज किये गये और 8493 मरीजों की मौत हुयी है।
यूरोप में एक लाख अधिक कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 632,781 पहुंच चुकी है। यहां वायरस का सबसे अधिक प्रकोप देखा गया है।