/hastakshep-prod/media/post_banners/t7R5EPZrEW75ltomxAM7.jpg)
mallikarjun kharge
नई दिल्ली, 13 मार्च 2023. संसद के बजट सत्र के दूसरे भाग से पहले रणनीति तैयार करने के लिए संसद भवन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा अपने कक्ष में बुलाई गई बैठक में आज 16 विपक्षी दलों ने भाग लिया।
समझा जाता है कि राजनीतिक नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग, एमएसपी गारंटी, महंगाई कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जो विपक्षी दल दोनों सदनों में संयुक्त रूप से उठाएंगे।
विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में स्थगन नोटिस और राज्यसभा में कार्य निलंबन नोटिस पेश किया है।
लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी पर एलएसी और मनिकम टैगोर के मुद्दे पर स्थगन नोटिस दिया है।
सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम द्वारा त्रिपुरा में चुनाव के बाद की हिंसा पर उच्च सदन में निलंबन नोटिस दिया गया है।
बजट सत्र से पहले रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मिले। श्री ने कहा कि वे सदन में हर ज्वलंत मुद्दे को उठाना चाहते हैं।
बैठक में कांग्रेस, डीएमके, जेडी (यू), आप, सीपीआई (एम), केसी, आरएलडी, एनसीपी, एनसी, सीपीआई, आईयूएमएल, एसएस (उद्धव), एमडीएमके, आरएसपी, आरजेडी और झामुमो के नेताओं ने भाग लिया।
16 parties attended the meeting called by Kharge on the strategy of the opposition