2nd ODI. 29.2: WICKET! M Guptill (79) is out, run out (Shardul Thakur/KL Rahul), 157/3
India has put Mohammed Shami out and fed Navdeep Saini। At the same time, Kyle Jameson has made his debut on behalf of New Zealand।
ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान (Eden Park Grounds of Auckland) पर जीत ही टीम इंडिया को सीरीज में बनाए रख सकती है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मोहम्मद शमी को बिठा कर नवदीप सैनी को मौका दिया गया है।
न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमीसन को डेब्यू करने का चांस मिला है।
पहला वनडे हारने के बाद भारत 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है। ऑकलैड की बाउंड्री बेहद छोटी है, ऐसे में चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि यहां खेले गए पिछले पांच डे-नाइट वनडे में फर्स्ट इनिंग्स का एवरेज टोटल सिर्फ 258 रहा है।
IND vs NZ 2nd ODI at Eden Park, Auckland : Live Updates
30 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। न्यूजीलैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए हैं। भारत की ओर से अब तक शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला है।
मैच में बड़ा पल। मार्टिन गप्टिल रन आउट हो गए हैं। रॉस टेलर ने कॉल किया था, गप्टिल दौड़ पड़े। शार्दुल ठाकुर ने तेजी दिखाई और केएल राहुल को थ्रो फेंका। राहुल ने 79 गेंद में 79 रन बनाए।
Shardul removes Blundell for 22.
New Zealand 157/2 after 29 overs #NZvIND pic.twitter.com/sYE9JgIcEJ
— BCCI (@BCCI) February 8, 2020
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें