/hastakshep-prod/media/post_banners/Yh0057pRXbYExBcVbAos.jpg)
कोहरे के कहर का रेल पर असर
नई दिल्ली, 24 जनवरी, 2023: कोहरे के कहर के चलते मंगलवार को भारतीय रेलवे ने 314 ट्रेन रद्द, 25 ट्रेनों का समय बदला और 8 ट्रेनों का रूट बदल दिया है। इसके साथ ही दिल्ली पहुंचने वाली 10 ट्रेन लेट भी चल रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खराब मौसम और ट्रैक की मरम्मत और निर्माण कार्य के चलते भारतीय रेलवे ने आज 314 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें झारखंड एक्सप्रेस, पूर्वोत्तर एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस और शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस समेत लंबी दूरी की कई ट्रेनें शामिल हैं, जो मंगलवार को नहीं चलेंगी।
भारतीय रेलवे के मुताबिक आज 275 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। वहीं 39 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। इसके साथ ही 25 ट्रेनों का समय भी बदला गया है। इसके अलावा आज 8 ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है।
कौन-कौन सी ट्रेनें आज रद्द हुईं ?
जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उन प्रमुख ट्रेनों में फरुखनगर - दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली सराय रोहिल्ला - फरुखनगर, हावड़ा जंक्शन - नई दिल्ली, पठानकोट - जौलमुखी रोड, धुरी जंक्शन - बठिंडा, आसनसोल - बोकारो स्टील सिटी, प्रतापगढ़ जंक्शन - वाराणसी शामिल हैं।
वहीं कानपुर सेंट्रल - नई दिल्ली, विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर - आनंद विहार टर्मिनल, महाबोधि एक्सप्रेस नई दिल्ली - गया जंक्शन, कुंभ एक्सप्रेस देहरादून - हावड़ा, शान ए पंजाब एक्सप्रेस नई दिल्ली - अमृतसर जंक्शन, पूर्वोत्तर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल - कामाख्या हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर, झारखंड एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल हटिया और लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी ट्रेनें भी रद्द हैं।
314 trains canceled due to fog, 25 trains rescheduled