4823 new corona virus cases in Hubei province of China
नई दिल्ली, 14 फरवरी 2020. चीन के हूपेई प्रांत में 13 फ़रवरी को रात बारह बजे तक नये कोरोना वायरस मामलों में 4823 की वृद्धि हुई, जिन में वूहान शहर में 3910 की वृद्धि हुई।
चाइना रेडियो इंटरनेशनल की खबर के मुताबिक हूपेई प्रांत में नये मृतकों के मामलों की संख्या 116 है, जिनमें वूहान शहर में नये मृत मामलों की संख्या 88 है। हूपेई प्रांत में स्वस्थ होकर अस्पताल से बाहर आने वाले लोगों की संख्या 690 है।
13 तारीख को रात बारह बजे तक हूपेई प्रांत में कुल 51986 मामलों की पुष्टि की गयी। उनमें वूहान शहर में 35991 मामले शामिल हैं।
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें