/hastakshep-prod/media/post_banners/YoQrey4WhuaKZeEAun9c.jpg)
5G mobile networks DO NOT spread COVID-19 | 5G मोबाइल नेटवर्क COVID-19 नहीं फैलाते हैं
Viruses cannot travel on radio waves/mobile networks. COVID-19 is spreading in many countries that do not have 5G mobile networks.
नई दिल्ली, 25 अप्रैल 2020. कोरोना वायरस (COVID -19) के तेजी से फैलने के साथ ही इसके विषय में अफवाहें भी बहुत फैल रही हैं। इसी तरह एक अफवाह है कि 5G मोबाइल नेटवर्क कोरोना वायरस फैलाता है।
Coronavirus disease (COVID-19) advice for the public: Myth busters
इस सिलसिले में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कई मिथकों का अपनी वेबसाइट पर निराकरण किया है। (The World Health Organization has dispelled myths related to the corona virus.)
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 5G मोबाइल नेटवर्क COVID-19 का प्रसार नहीं करते हैं। वायरस रेडियो तरंगों / मोबाइल नेटवर्क पर यात्रा नहीं कर सकते हैं। COVID-19 कई देशों में फैल रहा है जिनके पास 5G मोबाइल नेटवर्क नहीं है।
डब्ल्यूएचओ के मुताबिकCOVID-19 श्वसन की बूंदों से फैलता है जब एक संक्रमित व्यक्ति खांसता है, छींकता है या बोलता है। लोग दूषित सतह और फिर उनकी आंख, मुंह या नाक को छूने से भी संक्रमित हो सकते हैं।
/hastakshep-prod/media/post_attachments/pMayrfsv7kw638AeciPD.png)
यह भी पढ़ें - कोरोना वायरस के बारे में कितना जानते हैं आप और क्या जानना है जरूरी! जानिए वरिष्ठ वैज्ञानिक से