/hastakshep-prod/media/post_banners/Vjqnjw2rJy1E7jGd7YH4.jpg)
694 new cases have been reported to date : corona virus latest update
नई दिल्ली, 27 जनवरी 2020. चीन के स्वास्थ्य प्रशासन (Health Administration of China) ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि रविवार रात तक देश में नोवल कोरोनावायरस (2019-एनसीओवी) जनित निमोनिया के 2,744 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 461 लोगों की हालत गंभीर है। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो चुकी है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 769 नए मामलों की पुष्टि हुई है, 3,806 संदिग्ध मामले आए हैं और 24 लोगों (सभी हुबेई में) की मौत हुई है।
रेडियो फ्री एशिया (Radio free asia) के अनुसार, रविवार तक इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो चुकी है, वहीं 51 लोग ठीक हो गए हैं और 5,794 लोग अभी भी संदिग्ध मरीज बने हुए हैं।
आयोग ने कहा कि वायरस के शिकार लोगों के संपर्क में आने वाले 32,799 लोगों पर नजर रखी गई है। उसके अनुसार, इनमें से 30,453 मेडिकल निरीक्षण से गुजर रहे हैं और 583 लोगों को रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया।
इसके अलावा विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों- हांगकांग में आठ, मकाऊ में पांच और ताईवान में चार मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
चीन के बाहर थाईलैंड में सात मामले, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में चार-चार, जापान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, अमेरिका, मलेशिया और फ्रांस में तीन-तीन, वियतनाम में दो तथा नेपाल में कोरोनावायरस के एक मामले की पुष्टि हुई है।
【肺炎疫情数字】截至1月26日24时,国家卫生健康委收到30个省(区、市)累计报告确诊病例2744例,死亡病例80例,治愈出院51例。
另外,国(境)外确诊病例有:香港8例,澳门5例,台湾4例,泰国7例,日本3例,韩国3例,美国3例,越南2例,新加坡4例,马来西亚3例,尼泊尔1例,法国3例,澳大利亚4例。 pic.twitter.com/olXfPBD3fj— 自由亚洲电台 (@RFA_Chinese) January 27, 2020
国家卫生健康委员会主任马晓伟在26日下午的国务院新闻发布会上指出,新型冠状病毒的传播力现在有所增强,疫情正进入严峻复杂的时期。https://t.co/nLHKqnz9Hq pic.twitter.com/VvyYSIAFMu
— 自由亚洲电台 (@RFA_Chinese) January 26, 2020
Ma Xiaowei, director of the National Health Committee, pointed out at the State Council press conference on the afternoon of the 26th that the spread of the new coronavirus has now increased and the epidemic is entering a severe and complex period.