नई दिल्ली, 27 फरवरी 2020. हिन्दू धर्मगुरू और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने दिल्ली हिंसा को लेकर बिना लाग लपेट के कई ट्वीट किए हैं।
एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि
“आग लगाये “भाजपा” सरकार बनाये “आप” और शान्ति मार्च निकाले कांग्रेस………………ओम् शान्ति.
@INCIndia @BJP4Delhi @AamAadmiParty”
मीडिया खासकर इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के देशविरोधी और मानवताविरोधी रोल को लेकर उन्होंने ट्वीट किया
“रोज़ “शाम” को TV डिबेट में हिंदू-मुसलमान कराने वाले “ऐंकर” आज पूछ रहे हैं, कि ये “आग” किसने लगायी.#DelhiBurning”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा
“कपिल मिश्रा,प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने का आदेश देने वाले, जस्टिस मुरलीधरन का आधी रात को तबादला करना “तानाशाही” के सबूत के साथ साथ, स्वतंत्र न्याय पालिका पर खुला हमला है.#JusticeMuralidhar”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा
“कपिल मिश्रा की “गिरफ़्तारी” तुरंत होनी चाहिये, क्यूँ कि इस देश में नफ़रत फैलाने वालों के लिये कोई जगह नहीं हो सकती, लेकिन क्या ओबेसी बंधुओं को “शान्ति” पुरस्कार दिया जाना चाहिये.#DelhiRiots2020”
आग लगाये “भाजपा” सरकार बनाये “आप” और शान्ति मार्च निकाले कांग्रेस………………ओम् शान्ति.@INCIndia @BJP4Delhi @AamAadmiParty
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 26, 2020
रोज़ “शाम” को TV डिबेट में हिंदू-मुसलमान कराने वाले “ऐंकर” आज पूछ रहे हैं, कि ये “आग” किसने लगायी.#DelhiBurning
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 26, 2020
कपिल मिश्रा,प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने का आदेश देने वाले, जस्टिस मुरलीधरन का आधी रात को तबादला करना “तानाशाही” के सबूत के साथ साथ, स्वतंत्र न्याय पालिका पर खुला हमला है.#JusticeMuralidhar
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 27, 2020
कपिल मिश्रा की “गिरफ़्तारी” तुरंत होनी चाहिये, क्यूँ कि इस देश में नफ़रत फैलाने वालों के लिये कोई जगह नहीं हो सकती, लेकिन क्या ओबेसी बंधुओं को “शान्ति” पुरस्कार दिया जाना चाहिये.#DelhiRiots2020
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 26, 2020
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें