Achchhe Din in self-reliant India: Petrol reaches close to Rs 101 per litre
मप्र में प्रीमियम पेट्रोल पहुंचा 101 रु प्रति लीटर के करीब
भोपाल, 16 फरवरी 2021. मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price in Madhya Pradesh) ने नया रिकार्ड रच दिया है, यहां प्रीमियम पेट्रोल सौ रुपये प्रति लीटर को पार करते हुए 101 के करीब पहुंच गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मप्र पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया है कि राज्य में सोमवार को प्रीमियम पेट्रोल का दाम सौ रुपये 61 पैसे प्रति लीटर रहा। इसमें पेट्रोल की कीमत 28 रुपये है, इसके अलावा 31 रुपये केंद्रीय कर है, वैट 34 प्रतिशत और साढ़े चार रुपये सेस है। इस तरह प्रीमियम पेट्रोल की दर एक सौ को पार कर गई है। वहीं सामान्य पेट्रोल की दर 96 रुपये 94 पैसे प्रति लीटर है।
The prices of petrol and diesel are constantly increasing.
राज्य में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते दो दिनों से राज्य में पट्रोल ने नया इतिहास रचा है और अब प्रीमियम पेट्रोल के दाम सौ को पार करते हुए एक सौ एक के करीब पहुंच रहे हैं। इसी तरह सामान्य पेट्रोल भी सौ की तरफ पहुंचने को आतुर है।
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें