The Ministry of External Affairs has told the Lok Sabha that since 2015, 72 Indians have fled abroad after committing economic crime. This information was given by the Ministry on the basis of information gathered from various agencies.
Advertisment
नई दिल्ली, 07 फरवरी 2020. नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चोकसी, ललित मोदी… ये उन कारोबारियों के नाम हैं जो भारत में फ्रॉड करके विदेश भाग गए। मगर सिर्फ इतने ही भगोड़े होते तो भी गनीमत थी। विदेश मंत्रालय ने लोकसभा को बताया है कि 2015 के बाद से ऐसे 72 भारतीय विदेश भाग गए हैं। इन पर वित्तीय अनियमितताओं और धोखेबाजी के आरोप हैं। इन 72 लोगों को वापस लाने की कोशिशें जारी हैं.
निजी समाचार चैनल टीवी9 भारतवर्ष की एक खबर के मुताबिक जिन पर आर्थिक अपराध कर विदेश भागने का आरोप हैं, उनमें ये नाम हैं –
इनके मामले 2015 से जांच में हैं। विभिन्न एजेंसियों से जुटाई जानकारी के आधार पर विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने सदन में कहा,
“इन आरोपियों को देश में मौजूदगी सुनिश्चित करने की कोशिशें की जा रही हैं. इनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर, रेड कॉर्नर नोटिस और प्रत्यर्पण के अनुरोध किए गए हैं।”
4 जनवरी, 2019 को तत्कालीन वित्त राज्य मंत्री एसपी शुक्ला ने लोकसभा में 27 कारोबारियों और आर्थिक अपराधियों के नाम बताए थे जो पिछले पांच साल में देश छोड़ गए थे।