Advertisment

2023 में राहुल गांधी हर गली, हर गांव, हर शहर में खोलेंगे मोहब्बत की दुकान

author-image
hastakshep
01 Jan 2023
ठंड नहीं लगने के सवाल पर राहुल गांधी का धांसू जवाब, जानिए क्या बोले

rahul gandhi lal qila

Advertisment

नई दिल्ली, 1 जनवरी, 2023. केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Lok Sabha member from Wayanad, Kerala and former Congress President Rahul Gandhi) ने कहा है कि 2023 में हर गली, हर गांव, हर शहर में मोहब्बत की दुकान खुलेगी। इसके साथ ही रविवार को नए वर्ष के अवसर पर एक ट्वीट के माध्यम उन्होंने नए साल पर लोगों को हार्दिक बधाई दी।

Advertisment

अभी तक अपनी भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने हर जगह यह संदेश दिया है कि 'मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं'

Advertisment

आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर से दिल्ली में विश्राम पर है। यात्रा 3 जनवरी से दिल्ली से पुन: आरंभ होकर यूपी में प्रवेश करेगी।

Advertisment

अभी तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जिन जिन राज्यों से होकर गुजरी, वहां राहुल गांधी अपने भाषण में यह कहते जरूर दिखाई दिए कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं। इसी क्रम में आज नव वर्ष के मौके पर भी अपने एक ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा है कि उम्मीद है 2023 में हर गली, हर गांव हर, हर शहर में मोहब्बत की दुकान खुलेगी।

Advertisment
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1609258596113735681

Advertisment

In 2023 Rahul Gandhi will open shop of love in every street, every village, every city

Advertisment
BJP का सेन्स ऑफ ट्यूमर ! Rahul Gandhi | Congress Bharat Jodo Yatra | BJP | hastakshep

Address of Rahul Gandhi's love shop

Advertisment
सदस्यता लें