भाजपा सांसद हेगड़े के बयान पर अधीर रंजन का संसद में वार, महात्मा गांधी का अपमान करने वाले रावण की औलाद हैं, तिलमिलाई भाजपा

hastakshep
04 Feb 2020
भाजपा सांसद हेगड़े के बयान पर अधीर रंजन का संसद में वार, महात्मा गांधी का अपमान करने वाले रावण की औलाद हैं, तिलमिलाई भाजपा

महात्मा गांधी का अपमान करने वाले रावण की औलाद हैं : अधीर रंजन चौधरी

Adhir Ranjan's attack in Parliament on BJP MP Hegde's statement

नई दिल्ली, 04 फरवरी 2020. भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े के महात्मा गांधी पर दिए गए बेहद बेहूदा बयान (BJP MP Anant Kumar Hegde's vile statement on Mahatma Gandhi) से भाजपा बैकफुट पर आ गई है और उसे विपक्ष की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

संसद के बजट सत्र के चौथे दिन (Fourth day of the budget session of Parliament) आज विपक्ष की ओर से ये मामला उठाया गया।

इस दौरान कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress parliamentary party leader Adhir Ranjan Chowdhury) ने गांधी का अपमान करने वाले हेगड़े जैसे भाजपा नेताओं को बिना नाम लिए 'रावण की औलाद' तक कह दिया। भाजपा सांसद चौधरी के इस बयान से तिलमिला गए और उन्होंने चौधरी के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई।

लोकसभा में शून्य काल में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'देशभर में नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो रहे हैं। हम महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं।  दुनियाभर में गांधी जी के आदर्शों की बात होती है, लेकिन अब इनकी ओर से उनके बारे में गलत बातें कही जा रही हैं।'

चौधरी ने आगे कहा,

'गांधी ने देश को पराधीनता से मुक्त करवाया। आज ये लोग महात्मा गांधी को अपशब्द कहते हैं। ये लोग राम के पुजारी (गांधी) का अपमान कर रहे हैं। ये रावण की औलाद हैं।'

चौधरी यही नहीं रुके। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'ये सरकार गोडसे की सरकार है।'

कांग्रेस संसदीय दल के नेता के इस बयान पर सदन में हंगामा हो गया। भाजपा सांसदों के हंगामे के बीच स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि इसे कार्यवाही में शामिल नहीं किया जाएगा।

अगला आर्टिकल