Advertisment

एक षड़यंत्र के तहत आदिवासियों को हिन्दू बनाया कहा जा रहा है - देवेंद्र नाथ चंपिया

author-image
hastakshep
09 Mar 2021
New Update
एक षड़यंत्र के तहत आदिवासियों को हिन्दू बनाया कहा जा रहा है - देवेंद्र नाथ चंपिया

Advertisment

Adivasis are being called Hindus under a conspiracy - Devendra Nath Champia

Advertisment

विशद कुमार

Advertisment

बिहार विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय आदिवासी इंडिजिनियस धर्म समन्वय समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र नाथ चंपिया ने भाजपा विधायक दल के नेता श्री बाबूलाल मरांडी के उस बयान की निंदा की है, जिसमें आरएसएस से जुड़ी जनजाति सुरक्षा मंच के मंच से उन्होंने कहा है कि आदिवासी जन्म से ही हिंदू हैं, और जो यह नहीं मानते हैं, उनके जनजाति का लाभ खत्म हो।

Advertisment

देवेंद्र नाथ चंपिया ने इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी से सवाल किया है कि जब 11 नवंबर 2020 को झारखंड विधानसभा से आदिवासियों के लिए सरना आदिवासी धर्म कोड सर्व सम्मति से पारित किया गया, उस वक्त बाबूलाल मरांडी कहां थे ? उन्होंने कहा कि जब आदिवासी जन्म से ही हिंदू हैं, तो यह बात भाजपा विधायक दल के नेता होने के नाते उन्हें उसी वक्त सदन में उठाना चाहिए था और इस बिल का विरोध करना चाहिए था। उन्हें सदन मे कहना चाहिए था कि आदिवासी हिन्दू हैं, इन्हें सरना आदिवासी धर्म कोड नहीं मिलना चाहिए, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, बल्कि भाजपा ने भी सरना आदिवासी धर्म कोड बिल का समर्थन किया। अब जबकि झारखड विधानसभा से सरना आदिवासी धर्म कोड सर्वसम्मति से पारित हो गया, उसके बाद इस प्रकार के बेतुके बयान देकर बाबूलाल आदिवासी समाज को दिग्भर्मित करने का काम कर रहे हैं।

Advertisment

चंपिया ने सवाल किया है कि क्या बाबूलाल मरांडी खुद को सदन से ऊपर मानते हैं? जो सदन के बाहर इस प्रकार के अनर्गल बयान दे रहे हैं। देवेंद्र नाथ चंपिया ने कहा कि आदिवासी कभी भी हिंदू नहीं थे, न हैं और न रहेंगे। क्योंकि आदिवासी हिंदू वर्ण व्यवस्था के तहत नहीं आते हैं। यह बात विभिन्न न्यायालयों के निर्णय, भारतीय संविधान, आदिवासी संस्कृति, बोली भाषा, देवी देवता संबंधी मान्यता, पूजा पद्धति, परंपरा, रीति रिवाज, पुरातात्विक शोध, मानव वंश शास्त्र, शरीर रचना विज्ञान, नस्ल वंशीय इतिहास एवं डीएनए रिसर्च इत्यादि से सिद्ध हो चुका है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि हिंदुओं के लिए बनाए कानून - शारदा एक्ट -1928, हिंदू मैरिज एक्ट -1955, हिंदू कोड बिल -1956 आदिवासियों पर लागू नहीं होते हैं। ऐसे में किस आधार पर बाबूलाल मरांडी ने यह कहा कि आदिवासी जन्म से ही हिंदू हैं? पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत आदिवासियों को हिन्दू बनाया और कहा जा रहा है। अतः आदिवासियों को हिंदू बनाने का प्रयास बंद होना चाहिए और आदिवासियों का उनका आदिवासी धर्म कॉलम दिया जाना चाहिए। नहीं तो पूरा आदिवासी समाज अपने हक और धर्म की रक्षा करने हेतु सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगा।

राष्ट्रीय आदिवासी इंडिजिनियस धर्म समन्वय समिति, भारत के कार्यालय प्रभारी कृष्णा लकड़ा ने इस बावत एक प्रेस रिलीज जारी किया है।

Advertisment
सदस्यता लें