Advice to the elderly not to go to the hospital for routine checkup
नई दिल्ली, 29 मार्च 2020 : सरकार ने एक स्वास्थ्य सलाह जारी कर बुजुर्गों से कोविड-19 के मद्देनजर रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल (Hospital for routine checkup) नहीं जाने को कहा है। सरकारी एडवाइजरी में कहा गया है,
“रूटीन चेक अप या फॉलो अप के लिए अस्पताल न जाएं। जहां तक संभव हो, अपने चिकित्सक से फोन पर सलाह लें।”
यह भी सलाह दी गई है कि बुजुर्ग कैटरैक्ट और घुटना प्रत्यारोपण जैसी सर्जरी को भी अभी टाल दें।
सरकार ने इस बात का उल्लेख किया है कि उम्र संबंधी बीमारियों और प्रतिरोधक क्षमता की कमी के कारण अधिक आयु के लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमण की आशंकाएं अधिक हैं। ऐसे में इन्हें विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है।
एडवाइजरी में बुजर्गो को घर में पके ताजा भोजन, पर्याप्त पानी पीने और प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए ताजा जूस लेने की सलाह दी गई है।
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें