After beating the plate, clapping all over the country, Modi said that many people are still not taking the lockdown seriously.
नई दिल्ली, 23 मार्च 2020. जनता कर्फ्यू का आह्वान करने के बाद थाली पीटने और ताली बजाने का आव्हान कर पहले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे अपनी अति विराट उपलब्धि मान रहे थे, लेकिन कल जिस तरह देश भर में लोगों ने थाली पीटकर और इकट्ठे होकर जनता कर्फ्यू का मजाक बना डाला, उससे शायद प्रधानमंत्री को अपनी गलती का एहसास हो गया है, इसी लिए उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
आज प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया,
“लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।“
लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2020
मोदीजी ! जुमले नहीं बल्कि प्रबन्ध और संसाधन चाहिए.
ये मूर्खता का स्वर्णिम काल है। थाली पिटवाने और शंख बजवाने के लिए बिग थैंक्यू मोदी जी !
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें