After Rajasthan, Punjab also announced complete lockdown in the state by 31 March
Advertisment
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जारी किया पूर्ण लॉकडाउन का शासनादेश
Chief Minister Amarinder Singh issued a GO for complete lockdown
नई दिल्ली, 22 मार्च 2020. कोरोना वायरस के चलते राजस्थान के बाद अब पंजाब में भी 31 मार्च तक मुकम्मल तौर पर पूरे राज्य में लॉकडाउन और शटडाउन का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh) ने खुद इस बाबत शासनादेश जारी किए हैं।
Advertisment
पंजाब को समूचे तौर पर लॉकडाउन और शटडाउन करने का फैसला तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि वायरस फैलने से रोकने के लिए यह एहतियाती कदम उठाया गया। 31 मार्च तक लोग घरों में ही रहें। जरूरी काम के लिए सिर्फ एक व्यक्ति ही घर से बाहर जाए।
31 मार्च तक पंजाब में कारोबार सहित शेष सामान्य सुविधाएं स्थगित रहेंगी। हालांकि शनिवार देर शाम जालंधर, पटियाला और बठिंडा के उपायुक्तों ने अपने तौर पर 'सिविल कर्फ्यू' की अवधि बढ़ाने के आदेश जारी किए थे।
Advertisment
रविवार दोपहर होते-होते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूरे राज्य में लॉकडाउन और शटडाउन की घोषणा कर दी।
Ordered statewide lock down till 31st March to check spread of #Covid19
All essential Govt services will continue & shops selling essential items such as milk, food items, medicines, etc will be open.