/hastakshep-prod/media/post_banners/wbJ2DLDjlD74So42Pjbk.jpg)
नई दिल्ली, 20 जून 2020. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सर्वदलीय बैठक में यह कहने के बाद कि भारतीय जमीन पर कोई विदेशी घुसपैठ नहीं है, चीन ने एक बार फिर केंद्र शासित लद्दाख के गलवान घाटी पर अपना दावा किया है (China has once again laid claim to the Galwan Valley in the Union Territory of Ladakh.)। गौरतलब है कि सोमवार रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद (20 Indian soldiers martyred in clash with Chinese soldiers in Galwan valley) हो गए थे।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लीजियान (Lijian Zhao, Spokesman & DDG, Information Department, Foreign Ministry, China) ने लगातार आठ ट्वीट किए हैं। उन्होंने कहा है कि गलवान घाटी भारत- चीन सीमा के पश्चिमी हिस्से में एलएसी पर चीन की ओर है।
उन्होंने कहा,
"कई सालों से चीन सीमा के सैनिक क्षेत्र में गश्त करते रहे हैं और ड्यूटी पर रहे हैं।"
झाओ ने आरोप लगाया है कि इस साल अप्रैल से एकतरफा कदम उठाते हुए गलवान घाटी में एलएसी पर भारतीय सैनिकों ने लगातार सड़कें, पुल और अन्य सुविधाओं का निर्माण किया है।
झाओ ने कहा कि चीन ने कई बार भारत से शिकायत की लेकिन भारत ने और उकसाने वाला कदम उठाते हुए एलएसी को पार कर डाला।
उन्होंने कहा कि एलएससी पार कर चीन क्षेत्र में आ गए भारतीय सैनिकों ने 6 मई की सुबह तक किलेबंदी कर दी और बैरिकेड लगा दिए जिससे सीमा पर तैनात चीनी सैनिकों के गश्त में व्यवधान पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि भारत ने जानबूझकर उकसाने वाला कदम उठाया जिसने चीन के सैनिकों को परिस्थिति से निपटने के लिए कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
झाओ ने कहा कि शांति बहाल करने के लिए चीन और भारत ने सैन्य और कूटनीतिक चैनलों के जरिए बात की।
उन्होंने कहा,
"चीन की मजबूत मांगों के प्रतिक्रियास्वरूप भारत एलएसी पार करने वाले अपने सैनिकों को वापस बुलाने और बनाई गई सुविधाओं को ध्वस्त करने के लिए तैयार हो गया और उन्होंने ऐसा ही किया।"
झाओ ने कहा कि 6 जून को कमांडर लेवल की मीटिंग में सहमति बनी कि दोनों पक्ष जमीन पर मौजूद कमांडरों की बैठक के बीच चरणबद्ध तरीके से अपनी सेनाएं हटाएंगे।
झीओ ने कहा कि 15 जून की रात को कमांडर स्तर की बैठक में हुए समझौते का उल्लंघन करते हुए भारतीय सैनिकों ने उकसावे वाली कार्रवाई को करते हुए एक बार फिर एलएसी पार किया और वार्ता करने के लिए उनके पास गए चीनी सैनिकों और अधिकारियों पर हिंसक हमला किया, जिससे सैनिक हताहत हुए।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के इस कदम ने सीमा विवाद पर दोनों पक्षों के बीच हए समझौते और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन किया है।
झाओ ने कहा कि चीन आशा करता है कि भारत चीन के साथ काम करेगा और दोनों सरकारों के बीच हुए समझौतों का पालन करेगा।
A step-by-step account of the Galwan clash
1. The Galwan Valley is located on the Chinese side of the Line of Actual Control in the west section of the China-India boundary. For many years, the Chinese border troops have been patrolling and on duty in this region.
— Lijian Zhao 赵立坚 (@zlj517) June 20, 2020
2. Since April, the Indian border troops have unilaterally and continuously built roads, bridges and other facilities at the LAC in Galwan Valley. China lodged representations and protests on multiple occasions but India went even further to cross the LAC and made provocations.
— Lijian Zhao 赵立坚 (@zlj517) June 20, 2020
3. On May 6, Indian border troops crossed LAC, trespassed into China's territory, built fortification & barricades, which impeded the patrol of Chinese border troops. They deliberately made provocations in an attempt to unilaterally change the status quo of control & management.
— Lijian Zhao 赵立坚 (@zlj517) June 20, 2020
4. The Chinese border troops were compelled to take necessary measures to respond to the situation on the ground and strengthen management & control in the border areas. To ease the situation, China and India stayed in close communication through military and diplomatic channels.
— Lijian Zhao 赵立坚 (@zlj517) June 20, 2020
5. In response to the strong demand of the Chinese side, India agreed to withdraw the personnel who crossed the LAC and demolish the facilities, and so they did.
— Lijian Zhao 赵立坚 (@zlj517) June 20, 2020
6. On June 6, the border troops held a commander-level meeting & agreed to ease the situation. India promised it would not cross the estuary of Galwan river to patrol & build facilities. The two sides would discuss & decide phased withdrawal of troops by officials on the ground.
— Lijian Zhao 赵立坚 (@zlj517) June 20, 2020
7. Shockingly, on the evening of June 15, India's front-line troops, in violation of the agreement reached at the commander-level meeting, once again crossed the Line of Actual Control for deliberate provocation when the situation in the Galwan Valley was already easing.
— Lijian Zhao 赵立坚 (@zlj517) June 20, 2020
8. India’s front-line troops even violently attacked the Chinese officers and soldiers who went there for negotiation, thus triggering fierce physical conflicts and causing casualties. This is the step-by-step account of the Galwan clash.
— Lijian Zhao 赵立坚 (@zlj517) June 20, 2020
PM explaining his closeness with President of China!#ModiSurrendersToChina pic.twitter.com/SB0qc54a9A
— Maharashtra Congress (@INCMaharashtra) June 20, 2020