Advertisment

चीतों के आने के बाद उम्मीद है अब कुपोषण और मौतें रुकेंगी

author-image
hastakshep
22 Sep 2022
New Update
सुनो मामा और मामू! दहाड़ते नहीं Purr Purr करते हैं..चीते

Advertisment

भोपाल, 22 सितंबर 2022. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के चम्बल अंचल में अपना जन्मदिन मनाया। खेद की बात है कि इसे मीडिया ने उनके जन्म दिवस की बजाय नामीबिया के चीतों का कूनो-पदार्पण दिवस बना दिया। सारी पब्लिसिटी विदेशी चीतों के खाते में चली गयी।

Advertisment

मध्यप्रदेश किसान सभा (एआईकेएस से संबद्ध) के अध्यक्ष रामनारायण कुररिया व महासचिव बादल सरोज ने आज यहां जारी एक बयान में यह बात कही।

Advertisment

दोनों किसा नेताओं ने कहा कि अपने जीवन के इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री जहां गए थे वहां नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 4 की रिपोर्ट के अनुसार 6 महीने से 5 वर्ष तक की उम्र के 77.5 प्रतिशत सहरिया बच्चे कुपोषित और एनिमिक हैं। 15 से 49 वर्ष की 56 प्रतिशत गर्भवती महिलायें एनिमिक - खून की कमी की शिकार - हैं।

Advertisment

प्रदेश सरकार के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना में पिछली 10 वर्षों में 13 हजार बच्चों की मौत कुपोषण से हुयी है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि इसके अलावा श्योपुर, मुरैना के बाकी समुदायों के बच्चों का भी 52 प्रतिशत स्टंटेड ग्रोथ, बढ़वार रुक जाने और 56 प्रतिशत कम वजन वाला है। ये दोनों अति-कुपोषण के लक्षण हैं। हालात इतने गंभीर और उनके प्रति सरकारों का ढीठपन और उपेक्षा इस कदर है कि श्योपुर जिले के तीन ब्लॉक्स में 5 माह में 116 कुपोषण मौतों पर 5 वर्ष पहले राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जो नोटिस भेजा था, शिवराज सिंह की सरकार ने उसका जवाब तक देने की जहमत नहीं उठाई।

Advertisment

मध्यप्रदेश किसान सभा ने आशा व्यक्त की है कि समारोह जनता के पैसे से सैकड़ों करोड़ रूपये फूंककर किया गया तमाशा या सैरसपाटा बन कर नहीं रह जाएगा। प्रधानमंत्री ने जरूर इन कुपोषितों से मुलाक़ात का समय निकाला होगा और जल्द ही वे इस इलाके इस नारकीय जीवनदशा को बदलने के लिए कुछ कदम उठाएंगे और प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार से बचाकर इन कदमो को लागू करवायेंगे।

After the arrival of cheetahs, it is expected that now malnutrition and deaths will stop

Advertisment
सदस्यता लें