Akhilesh made Azam Khan a scapegoat to save Ram Gopal and Mulayam’s family: Shahnawaz Alam
लखनऊ, 18 मार्च 2021. अल्पसंख्यक कांग्रेस के यूपी के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने आरोप लगाया है कि यादव सिंह मामले में रामगोपाल यादव और मुलायम के परिवार को बचाने के लिए अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी ने आज़म खान को बलि का बकरा बनाया है।
शाहनवाज़ आलम ने सपा के कुछ पोस्टर मीडिया को जारी करते हुए कहा कि यह पोस्टर साबित करते हैं कि आजम खान अब अखिलेश यादव की प्लानिंग से बाहर हैं और, उनके दिमाग से डिलीट हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले विधान सभा चुनावों में आज़म खान का नाम स्टार प्रचारकों में था, जबकि वो जेल में थे, इससे साबित होता है कि आप के जहन में आज़म खान हैं ही नहीं। आप को यह भी नहीं पता कि वो जेल में हैं या जेल से बाहर आ गए हैं।
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अखिलेश यादव आज़म खान सहित मुसलमानों को चिढ़ाना चाहते हैं, जबकि वो चाहते थे कि आप उनकी रिहाई के लिए संघर्ष करें आंदोलन करें। उन्होंने कहा कि चिढ़ाने के लिए ही अखिलेश यादव ने आज़म खान का नाम स्टार प्रचारकों में डाला।
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज़म खान की रिहाई के लिए शुरू हुई यात्रा से पहले पत्रकारों द्वारा सवाल पूछने पर सपाईयों ने जिस तरह पत्रकारों को पीटा था उससे अखिलेश यादव की मंशा साफ होती है, और अब उनकी रिहाई के लिए पोस्टर से वो खुद गायब हैं।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुसलमानों को गुमराह करने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं। अगर यात्रा और समाजवादी पार्टी का आजम खान और उनके विश्वविद्यालय से कोई कंसर्न होता तो पोस्टर पर वह मौजूद रहते।
अल्पसंख्यक नेता ने कहा कि सपा अपने को कैडर वाली पार्टी बताती रही है तो वहां पर कोई भी निर्णय नीचे का कार्यकर्ता अपने आप नहीं बल्कि नेतृत्व की मंशा के अनुरूप करता है। उन्होंने कहा कि पोस्टर्स से आज़म खान का गायब होना नीचे के कैडर की गलती नहीं है बल्कि यह पोस्टर्स नेतृत्व की मंशा के अनुरूप बने हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि आज़म खान अखिलेश यादव और संघ के शीर्ष नेतृत्व की सहमति से जेल गए। सैफई कुनबे ने आज़म खान को बलि का बकरा बनाया है।
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें