Advertisment

अखिलेश भाजपा से डरें नहीं, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हों - शाहनवाज़ आलम

author-image
hastakshep
01 Jan 2023
राहुल गांधी ही एक मात्र राजनेता जो संघ पर उठाते हैं सवाल, अखिलेश अपने कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न पर भी चुप रहते हैं

Advertisment

स्पीक 78 में बोले कांग्रेस नेता

Advertisment

मेरठ, 1 जनवरी 2023. सांप्रदायिक और जातिवादी पार्टियों ने समाज को टुकड़ों में बांट दिया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा लोगों को जोड़ रही है. इसीलिए भाजपा और सपा जैसी पार्टियां यात्रा के यूपी आने से डरी हुई हैं.

Advertisment

ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम में कहीं.

Advertisment

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि 3 जनवरी से 5 जनवरी तक भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में रहेगी, जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ एक लाख से ज़्यादा लोग देश से नफरत मिटाने के लिए पद यात्रा करेंगे. दुनिया के राजनीतिक इतिहास की यह सबसे बड़ी यात्रा है. 

Advertisment

उन्होंने कहा कि इस समय देश की राजनीति संविधान समर्थकों और संविधान विरोधियों में बंटी हुई है. राहुल गांधी के साथ चलने वाले विपक्षी दलों के नेता संविधान समर्थक हैं और यात्रा से दूरी बनाने वाले दल और नेता संविधान विरोधी हैं. उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों, पिछड़ों और दलितों के वोट पर राजनीति करने वाले दलों के नेताओं की भारत जोड़ो यात्रा से दूरी संविधान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल खड़े करती है.

Advertisment

उन्होंने कहा कि भाजपा की विभाजनकारी और जनविरोधी नीतियों से त्रस्त जनता चाहती है कि देश जोड़ने और आपसी सद्भाव क़ायम करने के लिए चल रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सभी विपक्षी दल शामिल हों. जनता की इसी इच्छा के तहत कांग्रेस ने अखिलेश यादव और मायावती जी को पत्र भेज कर यात्रा में आमंत्रित किया है. लेकिन शायद ये नेता भाजपा से बहुत डरे हुए हैं या फिर उन्हें संविधान पर मंडराते खतरे का अंदाज़ा नहीं है.

Advertisment

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी को बिना भाजपा से डरे संविधान बचाने के लिए चल रही यात्रा में राहुल गांधी जी के साथ चलना चाहिए.

BJP's sense of tumor!

Akhilesh should not be afraid of BJP, join Bharat Jodo Yatra - Shahnawaz Alam

Advertisment
सदस्यता लें