/hastakshep-prod/media/post_banners/1tfleyNfFyAmBH3m8gOM.jpg)
Akhilesh Yadav Yogi Aditynath
Akhilesh Yadav raised questions on Corona warriors showering flowers
लखनऊ 03 मई 2020. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Samajwadi Party President and former Chief Minister Akhilesh Yadav) ने कोरोना योद्धाओं पर फूल बरसाने पर सवाल उठाए हैं।
फ़ौज से मत खेलिए, फ़ौज का हिन्दुत्वकरण मत कीजिये
रविवार को एक ट्वीट में अखिलेश ने कहा,
"उप्र के विभिन्न क्वॉरेंटाइन केंद्रों से बद-इंतजामी की खबरें आ रही हैं। कहीं इसके खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठी महिलाओं को शासन-प्रशासन की धमकी मिली, कहीं खाने-पीने के सामान की कमी की शिकायत के बदले व्यवस्था को सुधारने का थोथा आश्वासन, ऐसे में हवाई जहाज से पुष्प वर्षा का क्या औचित्य?
एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने आरोग्य एप के माध्यम से 100 रुपये का दान मांगने के लिए 'प्रस्ताव' का जिक्र किया और कहा कि भावनात्मक अपील करके अरबों रुपये पीएम केयर्स फंड में डलवाए गए।