Advertisment

कांशीराम को अखिलेश की गजब श्रद्धांजलि, बसपा के चार नेता तोड़े, पंडित ने बताया 22 में अखिलेश 350 सीटें जीतेंगे !

author-image
hastakshep
15 Mar 2020
New Update
कांशीराम को अखिलेश की गजब श्रद्धांजलि, बसपा के चार नेता तोड़े, पंडित ने बताया 22 में अखिलेश 350 सीटें जीतेंगे !

कांशीराम को अखिलेश की गजब श्रद्धांजलि : BSP के 4 नेता SP में शामिल, पंडित ने बताया 22 में अखिलेश 350 सीटें जीतेंगे !

Advertisment

लखनऊ 15 मार्च। कभी मायावती को चिढ़ाने के लिए कांशीराम जयंती के दिन 15 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अखिलेश यादव ने एक बार फिर कांशीराम जयंती पर अजब तरीके से मायावती को चिढ़ाते हुए कांशीराम को अपनी श्रद्धांजलि दी है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की स्थापना करने वाले कांशीराम की जयंती के मौके पर रविवार को बुंदेलखंड में बसपा के चार कद्दावर नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति आस्था व्यक्त करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) की सदस्यता ग्रहण की।

शाहनवाज आलम ने बोला अखिलेश यादव पर हल्ला, कहा सपा का मुस्लिम विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर

पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में बसपा के पूर्व सांसद बलिहारी बाबू, पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं समन्वयक तिलक चंद अहिरवार,पूर्व विधायक फेरनलाल अहरवार और पूर्व विधायक अनिल अहिरवार ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता हासिल की।

Advertisment

इस मौके पर तिलक चंद अहिरवार ने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती ने बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर और श्री कांशीराम के आदर्शो से भटक गयी है। पार्टी में दलितों की आवाज नहीं सुनी जा रही है जिससे त्रस्त होकर उन्होंने सपा में शामिल होने का फैसला किया।

उन्होंने कहा कि वह सपा अध्यक्ष को विश्वास दिलाते हैं कि वे बुंदेलखंड की सभी 19 सीटों को सपा के पक्ष में करने के लिये दिन रात एक कर देंगे।

अखिलेश को आजमगढ़ जाने से कौन रोक रहा है : शाहनावज आलम

Advertisment

उन्होंने कहा कि श्री कांशीराम के सपनों को पूरा करने में समाजवादी पार्टी अहम भूमिका निभा सकती है।

आरोप लग रहे हैं कि अखिलेश यादव अब सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर हैं और आजमगढ़ में बिलरियागंज में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारी महिलाओं पर पुलिस जुल्म के बाद उनके मखारविंद से अभी तक एक शब्द भी नहीं निकला है, जबकि आजमगढ़ उनका संसदीय क्षेत्र है। अब अखिलेश यादव ने बताया है कि वह 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 351 सीटें जीतेंगे क्योंकि एक पंडित ने उन्हें बताया है कि वे 250 सीटें जीतेंगे।

Lucknow, Bahujan Samaj Party, BSP, Kanshi Ram Jayanti, Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, SP,लखनऊ,बहुजन समाज पार्टी,बसपा,कांशीराम जयंती, अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी,सपा

Advertisment
सदस्यता लें