अच्छे दिन : अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा, भारत के पूर्वोत्तर में न जाएं

author-image
hastakshep
14 Dec 2019
अच्छे दिन : अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा, भारत के पूर्वोत्तर में न जाएं

America told its citizens, do not go to Northeast of India

नई दिल्ली, 14 दिसंबर 2019 : अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के कारण भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करने के खिलाफ चेतावनी दी है। भारत स्थित अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी एक एडवाइजरी (An advisory issued by the US Embassy in India) में कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकों को 'नागरिकता (संशोधन) कानून' (Citizenship (Amendment) Act,) बनाए जाने के कारण मीडिया में आ रही विरोध और हिंसा की खबरों के मद्देनजर सावधानी बरतनी चाहिए।

अमेरिका ने कहा कि उन्होंने असम की आधिकारिक यात्रा को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है।

एडवाइजरी में कहा गया,

"इंटरनेट और मोबाइल संचार बाधित हो सकता है। इस क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में परिवहन प्रभावित हो सकता है। देश के अन्य हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन होने की खबरें हैं।"

अमेरिकी नागरिकों को आसपास के माहौल के बारे में जागरूक रहने, अपडेट के लिए स्थानीय मीडिया की खबरों पर नजर रखने, व्यक्तिगत सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा करने और अपनी सुरक्षा के संबंध में दोस्तों और परिवार को सूचित करने के लिए कहा है।

बता दें मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अब कानून बन चुके सीएबी के खिलाफ हजारों प्रदर्शनकारी बुधवार से पूर्वोत्तर की सड़कों पर हैं, प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़पें हो रही हैं और इस क्षेत्र में अराजकता का माहौल है।

केंद्र सरकार ने इन क्षेत्रों में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है और सभी हितधारकों के साथ बातचीत कर रही है।

&w=853&h=480>

Subscribe