/hastakshep-prod/media/post_banners/SPnPIaxPH4joX9mWZ0NL.jpg)
Amit Shah insults Sumit Awasthi
टीवी एंकरों में एक बड़ा समुदाय भक्त प्रजाति का है। ये बक्त एंकर संपादक 24*7 देश में द्वेष ही फैलाते रहते हैं और पत्रकारिता न करके सत्ता की चारण वंदना ही करते रहते हैं। लेकिन गृह मंत्री अमित शाह इन भक्तों को उनकी सही जगह पर ही रखते हैं।
अब एक वीडियो एबीपी न्यूज के एंकर सुमत अवस्थी का वायरल हो रहा है, जिसमें अमित शाह अवस्थी को कायदे से धो रहे हैं।
फेसबुक पर Journalist, Activist Soumitra Roy ने 25 सेकंड की एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा -
“बीजेपी के लिए प्रायोजित शिखर सम्मेलन में सुमित अवस्थी के मुंह पर अमित शाह ने जूता फेंक मारा।
गोदी में बैठकर सिर्फ़ पत्तलकारिता होती है, पत्रकारिता करने की कोशिश न करें अवस्थीजी।“
सौमित्र रॉय की यह पोस्ट वायरल हो गई। कुछ कमेंट देखिए
Sneha Baba
चापलूसी के नगीने
Amit Kumar
कातिया का पट्टा जब गल्ले में बांध हीं लिया है तो अपनी मर्जी से कैसै भौंक सकता है
Shiv Priy Alok
बोटी के भूखे कुत्ते किसी के नहीं होते....
वक्त बदलेगा तो ये मीडिया के कुत्ते, अपने मौजूदा मालिक को हीं काट ना खाएं तो बताइएगा।
Khan Xaviera
मासूमियत तो देखिए उन चीजों की कसमें दिला रहा है जिनका उस टकले से दूर दूर तक कभी वास्ता ही नहीं रहा
ईमानदारी और दिल पर हाथ ??
Ajay P Akshaybar Pathak
थू है, ऐसी पत्रकारिता,
आ थू
शिशुपाल सिंह
Soumitra Roy
सुमित अवस्थी अपने मालिक की भक्ति में जूता खाया है... कुछ दिन पहले पहले साक्षी महाराज ने कहा था कि ओवैसी जी हमारे महाराष्ट्र में बिहार में यूपी में मदद की है बंगाल में भी करेंगे उसका एक तरह से सफाई दिलाया गया अमित शाह से