AMU student leader Aamir Mintoi's arrest illegal, be released immediately – Rihai manch
Advertisment
लखनऊ 16 अप्रैल 2020। रिहाई मंच ने एएमयू छात्र नेता आमिर मिन्टोई के उठाए जाने की कड़ी भर्त्सना करते हुए तत्काल रिहाई की मांग की है।
रिहाई मंच ने इसे गैरकानूनी कहते हुए बताया कि एएमयू के छात्रों ने बताया है कि एएमयू के मेडिकल कॉलेज पर छात्र नेता अमीर मिन्टोई और उनकी कोआर्डिनेशन टीम रोज़ की तरह ज़रूरतमंद लोगों को खाना बांटने गई थी। खाना बांटने के बाद वे इमरजेंसी के सामने वाले मेडिकल स्टोर से मास्क खरीद रहे थे, तभी सफेद रंग की ब्रेज़ा कार में कुछ लोग आते हैं और अमीर मिन्टोई को किडनेप करने की कोशिश करते हैं। अमीर मिन्टोई को वो लोग खींचकर कार में ज़बरदस्ती बैठाकर भाग जाते हैं। मेडिकल कॉलेज में अफरा तफरी के माहौल के बीच पता चलता है कि वो लोग एसओजी वाले थे। कोऑर्डिनेशन कमेटी ने एएमयू प्रशासन को इस घटना की जानकारी दे दी है।
यह घटना हमें बताती है कि इस लॉक डाउन में भी कैसे पुलिस मनमानी पर उतारू है और रोज़ सैकड़ों लोगों तक राहत सामग्री और भोजन पहुंचाने वालों को परेशान कर रही है। रिहाई मंच इस घटना की निंदा करता है और मांग करता है कि सामाजिक कार्यकर्ता और छात्र नेता आमिर मिन्टोई को तत्काल रिहा किया जाए।