कोरोना वायरस और इसके वैश्विक परिणामों का एक अनुमान
Advertisment
An estimate of the corona virus and its global consequences
डब्बूएचओ ने कहा है कि कोरोना वायरस को रोकने की संभावनाएँ(Possibilities to stop the corona virus) कम होती जा रही हैं।
मक्का में विदेशी हज यात्रियों का प्रवेश रोक दिया गया है। वेनिस में कार्निवल का कार्यक्रम स्थगित। ईरान में जुम्मे की नमाज़ के लिये मस्जिदों में इकट्ठा होना रोक दिया गया है।
Advertisment
ब्रिटेन में सरकार अपने हाथ में कुछ आपातकालीन अधिकार ले रही है ताकि नागरिकों के आने-जाने को नियंत्रित कर सके।
अर्थात् नागरिकों के लिये अभी एक नई संहिता बनने जा रही है। लोग भीड़ और मेलों से बचें; ग़ैर-ज़रूरी यात्राएँ न करे; एक प्रकार की आत्म-अलगाव की स्थिति को अपनाएँ।
जो भी सरकार लोगों में खुद ऐसी चेतना पैदा नहीं करेगी, वह इस महामारी से लड़ने में विफल रहेगी।
Advertisment
जनतंत्र के इस काल की सरकारों के सामने यह एक सबसे बड़ी चुनौती होगी।
The corona virus appears to be a cause of new world code of conduct.
कोरोना वायरस एक नई विश्व आचार-संहिता का सबब बनता दिखाई दे रहा है। यह अब तक के विश्व वाणिज्य संबंधों को भी एक बार के लिये उलट-पुलट देगा। यह शिक्षा, स्वास्थ्य नीतियों पर भी गहरा असर डाल सकता है। स्कूलों-कालेजों और अस्पतालों के स्वरूप पर भी क्रमश: इसका असर पड़ सकता है।