पाँच दशक से वैकल्पिक मीडिया का नेतृत्व कर रहे हैं आनन्दस्वरूप वर्मा

hastakshep
11 Jul 2020
पाँच दशक से वैकल्पिक मीडिया का नेतृत्व कर रहे हैं आनन्दस्वरूप वर्मा

Anandaswaroop Verma has been leading alternative media for five decades

हमें छात्र जीवन से आनन्द स्वरूप वर्मा और  पंकज बिष्ट का सानिध्य मिला। समकालीन तीसरी दुनिया और समयांतर दोनों पत्रिकाएं रघुवीर सहाय के दिनमान के बाद हिंदी पत्रकारिता के मानक बनी हुई हैं।

नैनीताल समाचार के डीएसबी के दिनों से लेकर प्रेरणा अंशु तक हम इनका ही अनुसरण करते हैं। प्रेरणा-अंशु परिवार के अभिभावक हैं दोनों।

मंगलेश डबराल, वीरेन डंगवाल, गिर्दा, अमलेंदु उपाध्याय, अभिषेक श्रीवास्तव, राजीव लोचन साह, शमशेर सिंह बिष्ट, पीसी तिवारी, शेखर पाठक जैसे मित्रों को एक साथ एक टीम की तरह बांधकर 5 दशक से वैकल्पिक मीडिया का नेतृत्व कर रहे हैं आनन्दस्वरूप वर्मा। हम सभी को महाश्वेता देवी का मार्ग दर्शन भी निरन्तर मिलता रहा है।

महाश्वेता देवी, वीरेनदा और गिरदा और शमशेर दाज्यू हमारे बीच नहीं है; लेकिन हम अपने रास्ते पर चल रहे है और जनपक्षधर कला, साहित्य और पत्रकारिता के मॉडल से सामाजिक न्याय और समानता के लिए अनिवार्य वैकल्पपिक राजनीति की जमीन तैयार कर रहे हैं।

आज उन्हीं बड़े भाई साहब 76 साल के आनन्दस्वरूप वर्मा का जन्मदिन है। प्रेरणा अंशु परिवार व हस्तक्षेप परिवार की ओर से उन्हें जन्मदिन की बधाई।

पलाश विश्वास

अगला आर्टिकल