/hastakshep-prod/media/post_banners/hVccd6A5VU9zxUwN7N5K.jpg)
आया बनकर फरिश्ता खुदा बनकर
हम सब को उससे सीखना चाहिए ।।
छोड़ शिकायत सबकी मदद करना चाहिए ।
जाने जिंदगी में क्या होगा ।
जो है अपने पास सब जनहित में लगा देना चाहिए ।।
डाक्टर नर्स सब कमाल कर रहे हैं ।
बचा रहे हैं उनको, जो कोरोना से मर रहे हैं ।।
मेहनत उनकी रंग लाएगा ।
ये सच है वैज्ञानिक डाक्टर और नर्स सब मिलकर ही
कोरोना वॉयरस से पार पाएगा ।।
-- धनोज कुमार
(कवि, शायर, राजनीतिक विश्लेषक व टीवी डिबेटर )