आया बनकर फरिश्ता खुदा बनकर

hastakshep
13 May 2020
आया बनकर फरिश्ता खुदा बनकर

आया बनकर फरिश्ता खुदा बनकर

हम सब को उससे सीखना चाहिए  ।।

छोड़ शिकायत सबकी मदद करना चाहिए ।

जाने जिंदगी में क्या होगा ।

जो है अपने पास सब जनहित में लगा देना चाहिए ।।

डाक्टर नर्स सब कमाल कर रहे हैं ।

बचा रहे हैं उनको, जो कोरोना से मर रहे हैं ।।

मेहनत उनकी रंग लाएगा ।

ये सच है वैज्ञानिक डाक्टर और नर्स सब मिलकर ही

कोरोना वॉयरस से पार पाएगा ।।

-- धनोज कुमार

(कवि, शायर, राजनीतिक विश्लेषक व टीवी डिबेटर )

अगला आर्टिकल