/hastakshep-prod/media/post_banners/BBQ0g74O355mAYvtj3NA.jpg)
Announcement of Sonia Gandhi, Congress will bear the cost of railway ticket for every worker returning home
नई दिल्ली, 04 मई 2020. देश भर में आज से लॉकडाउन-3 लागू हो गया है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को करारा तमाचा मारते हुए घोषणा की है कि कांग्रेस घर लौट रहे हर मजदूर के रेल टिकट का खर्च उठाएगी।
कांग्रेस के अधिकृत ट्विटर हैंडल से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान ट्वीट किया गया है, जिसमें कहा गया है,
'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई हर जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी व इस बारे जरूरी कदम उठाएगी.'
श्रीमती गांधी ने यह सवाल भी किया कि जब रेल मंत्रालय ‘पीएम केयर्स फंड' में 151 करोड़ रुपये का योगदान दे सकता है, तो श्रमिकों को बिना किराये के यात्रा की सुविधा क्यों नहीं दे सकता?
उन्होंने एक बयान में कहा,
‘श्रमिक व कामगार देश की रीढ़ की हड्डी हैं। उनकी मेहनत और कुर्बानी राष्ट्र निर्माण की नींव है। सिर्फ चार घंटे के नोटिस पर लॉकडाउन करने के कारण लाखों श्रमिक व कामगार घर वापस लौटने से वंचित हो गए।’
कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक, 1947 के बंटवारे के बाद देश ने पहली बार यह दिल दहलाने वाला मंजर देखा कि हजारों श्रमिक व कामगार सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल घर वापसी के लिए मजबूर हो गए. न राशन, न पैसा, न दवाई, न साधन, पर केवल अपने परिवार के पास वापस गांव पहुंचने की लगन।
कांग्रेस अध्यक्षा, श्रीमती सोनिया गांधी का बयान
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई हर जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी व इस बारे जरूरी कदम उठाएगी। pic.twitter.com/DWo3VZtns0
— Congress (@INCIndia) May 4, 2020
एक तरफ रेलवे दूसरे राज्यों में फँसे मजदूरों से टिकट का भाड़ा वसूल रही है वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रुपए का चंदा दे रहा है।
जरा ये गुत्थी सुलझाइए! pic.twitter.com/qaN0k5NwpG
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 4, 2020
There needs to be provisions for safe & free rail travel of migrant
workers & labourers to their home-towns. Despite our repeated demands, Central Government & the Rail Ministry have chosen to completely ignore the same: Congress President Smt. Sonia Gandhi#CongressForIndia pic.twitter.com/cZUPplawLY— Congress (@INCIndia) May 4, 2020
When Rail Ministry has the largesse to donate ₹151cr to PM’s Corona fund, then why can’t these essential members of our nation’s fabric be given a fraction of the same courtesy, especially free rail travel?: Congress President Smt. Sonia Gandhi#CongressForIndia pic.twitter.com/geoddH8WxR
— Congress (@INCIndia) May 4, 2020