Anti-CAA agitation: Police detains 30 students in Delhi
Advertisment
Demonstration against alleged vandalism of police in Jamia Millia Islamia
नई दिल्ली, 16 जनवरी 2020. नागरिकता संशोधन अधिनियम- Citizenship Amendment Act (सीएए) और जामिया मिलिया इस्लामिया में पुलिस की कथित बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 25 से 30 छात्रों को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को तुर्कमान गेट इलाके से हिरासत में लिया।
हिरासत में लिए गए छात्रों को राजेंद्र नगर पुलिस थाने ले जाया गया।
Advertisment
छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें जबरन हिरासत में लिया गया है। कुछ छात्र-छात्राओं ने पुलिस बर्बरता का फेसबुक लाइव किया जो काफी वायरल हो रहा है।
15 दिसंबर, 2019 को जामिया मिलिया इस्लामिया में छात्रों व पुलिस के बीच गतिरोध को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हुआ, जो अभी भी जारी है।
यूनाइटेड अगेंस्ट हेट से जुड़े नदीम खान ने फेसबुक पर लिखा,
Advertisment
“जिन एक्टिविस्ट ने मुस्लिम मंच की कांफ्रेंस का विरोध किया था उनको डिटेन करके पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने ले गए थे. पहले पुलिस ने कहा कि थोड़ी देर में छोड़ देंगे , अभी मुस्लिम मंच और संघ के लोग थाने पहुचे है FIR करवाने. जो लोग पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने पहुँच सकते हो वहाँ पहुँचें.”