Advertisment

आपदा को मुनाफ़े में बदल कर कमा रही है ग़रीब विरोधी सरकार : राहुल

author-image
hastakshep
25 Jul 2020
'भारत बचाओ रैली' : राहुल गांधी का भाजपा पर वार “मैं राहुल सावरकर नहीं, जो माफी मांगूं”

नई दिल्ली, 25 जुलाई 2020. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लॉकडाउन में श्रमिक ट्रेनों द्वारा 428 करोड़ रुपये कमाई करने वाली एक रिपोर्ट (A report of Rs 428 crore earned by labor trains in lockdown) का हवाला देते हुए केंद्र की मोदी सरकार और रेल मंत्रालय पर निशाना साधा है.

Advertisment

बता दें 24 मार्च से अविवेकपूर्ण तरीके से देश भर में लॉकडाउन लगने के बाद श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाईं. इस दौरान विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि श्रमिकों से किराया वसूला जा रहा है. हालांकि उस समय सरकार ने कहा था कि उनके किराये का कुल खर्च राज्य और केंद्र सरकार वहन कर रही है. अब इसी से जुड़ी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल ने लिखा है कि- ‘बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं, बेनिफ़िट ले सकते हैं.’

इस खबर की कटिंग शेयर करते हुए राहुल ने अपने ट्वीट में सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए लिखा कि –

‘बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं, बेनिफ़िट ले सकते हैं – आपदा को मुनाफ़े में बदल कर कमा रही है ग़रीब विरोधी सरकार.’

Advertisment

Advertisment
सदस्यता लें