Advertisment

मोदी के लिए नई मुसीबत, राहुल ने वैक्सीन की कमी को लेकर की आलोचना, दी चुनौती मुझे भी गिरफ़्तार करो।

author-image
hastakshep
16 May 2021
New Update
मोदी के लिए नई मुसीबत, राहुल ने वैक्सीन की कमी को लेकर की आलोचना, दी चुनौती मुझे भी गिरफ़्तार करो।

Advertisment

प्रियंका ने भी लगाए वैक्सीन की कमी को लेकर मोदी की आलोचना वाले पोस्टर

Advertisment

नई दिल्ली, 16 मई 2021. कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बीच कुप्रबंधन और अंकर्मण्यता के आपराधिक आरोप झेल रही मोदी सरकार के लिए अब नई चुनौती पैदा हो गई है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वैक्सीन की कमी को लेकर पीएम मोदी की आलोचना वाला पोस्टर ट्वीट करते हुए कहा है “मुझे भी गिरफ़्तार करो”।

Advertisment

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले पोस्टरों के सामने आने के लगभग तीन दिन बाद दिल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में कल एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था।

Advertisment

यह मामला देश के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के बजाय दूसरे देशों में कोविड-19 के टीके निर्यात किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री की आलोचना करने वाले काले रंग के पोस्टरों से जुड़ा है।

Advertisment

पोस्टर दिल्ली के कई इलाकों जैसे शाहदरा, रोहिणी, रिठाला, द्वारका और कई अन्य में पाए गए हैं।

Advertisment

इसी संदर्भ में राहुल गांधी ने काले रंग का पोस्टर जिस पर लिखा है, “मोदी जी, हमारे बच्चों की वौक्सीन विदेश क्यों भेज दिया ?” को शेयर करते हुए ट्वीट किया,

Advertisment

“Arrest me too.

मुझे भी गिरफ़्तार करो।“

राहुल का ट्वीट तुरंत वायरल हो गया। समाचार लिखे जाने तक 20 मिनट में ट्वीट को 6200 से ज्यादा रिट्वीट किया जा चुका था।

उधर प्रियंका गांधी ने तो इस पोस्टर को अपनी प्रोफाइल पिक्चर ही बना डाला।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1393838860279459840

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1393840241350373379

Advertisment
सदस्यता लें