प्रियंका ने भी लगाए वैक्सीन की कमी को लेकर मोदी की आलोचना वाले पोस्टर
Advertisment
नई दिल्ली, 16 मई 2021. कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बीच कुप्रबंधन और अंकर्मण्यता के आपराधिक आरोप झेल रही मोदी सरकार के लिए अब नई चुनौती पैदा हो गई है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वैक्सीन की कमी को लेकर पीएम मोदी की आलोचना वाला पोस्टर ट्वीट करते हुए कहा है “मुझे भी गिरफ़्तार करो”।
Advertisment
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले पोस्टरों के सामने आने के लगभग तीन दिन बाद दिल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में कल एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था।
Advertisment
यह मामला देश के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के बजाय दूसरे देशों में कोविड-19 के टीके निर्यात किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री की आलोचना करने वाले काले रंग के पोस्टरों से जुड़ा है।
Advertisment
पोस्टर दिल्ली के कई इलाकों जैसे शाहदरा, रोहिणी, रिठाला, द्वारका और कई अन्य में पाए गए हैं।
Advertisment
इसी संदर्भ में राहुल गांधी ने काले रंग का पोस्टर जिस पर लिखा है, “मोदी जी, हमारे बच्चों की वौक्सीन विदेश क्यों भेज दिया ?” को शेयर करते हुए ट्वीट किया,
Advertisment
“Arrest me too.
मुझे भी गिरफ़्तार करो।“
राहुल का ट्वीट तुरंत वायरल हो गया। समाचार लिखे जाने तक 20 मिनट में ट्वीट को 6200 से ज्यादा रिट्वीट किया जा चुका था।
उधर प्रियंका गांधी ने तो इस पोस्टर को अपनी प्रोफाइल पिक्चर ही बना डाला।