#ब्रेकिंग : अरविंद केजरीवाल हुए कोरोना पॉजिटिव

hastakshep
04 Jan 2022
#ब्रेकिंग : अरविंद केजरीवाल हुए कोरोना पॉजिटिव #ब्रेकिंग : अरविंद केजरीवाल हुए कोरोना पॉजिटिव

Arvind Kejriwal tests Covid-19 positive

दिल्ली, 4 जनवरी 2022. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने आज जानकारी दी है वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि उनमें अभी इसके हल्के लक्षण हैं।

केजरीवाल ने ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की दी जानकारी

केजरीवाल ने ट्वीट किया, "मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं। मुझमें इसके हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है, जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपना टेस्ट करवाएं।"

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1478194868853694470

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4099 नए मामले सामने आए जबकि एक की मौत हुई है।

इसी के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,58,220 हो गई है।

कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 6.46 प्रतिशत हो गया है, जो पिछले सात महीनों में सबसे ज्यादा है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शहर में 18 मई को पॉजिटिविटी दर 6.89 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

राजधानी में अब तक ओमिक्रॉन के 351 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 57 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

अगला आर्टिकल