Advertisment

कोरोना वायरस से डरने से ज्यादा लड़ने की जरूरत : डॉक्टर अंकित सिन्हा

author-image
hastakshep
05 Mar 2020
कोरोना वायरस से डरने से ज्यादा लड़ने की जरूरत : डॉक्टर अंकित सिन्हा

कोरोना वायरस के बारे में किया जागरूक.  Aware about corona virus

Advertisment

हर आधे घंटे में अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं : डॉक्टर अंकित सिन्हा

गाजियाबाद, 05 मार्च 2020. बृहस्पतिवार को साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया (Sahibabad Industrial Area) स्थित पहाड़पुर 3p कंपनी (Paharpur 3P | Flexible packaging | A division of Paharpur Cooling Towers Ltd) में वहां के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए कोरोना वायरस के बढ़ रहे कहर से बचाव के बारे में एक जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया।

An awareness lecture about the prevention of the growing havoc of the corona virus

Advertisment

व्याख्यान में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद के फेफड़ा एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित सिन्हा (Dr. Ankit Sinha, Lung and Allergologist,) ने लोगों को एक व्याख्यान देकर जागरूक किया एवं उनके विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

इस व्याख्यान का संचालन पहाड़पुर 3p कंपनी के मानव संसाधन विभाग के श्री हिमांशु एवं श्री अमित एवं यशोदा हॉस्पिटल के गौरव पांडे एवं रोहित चौधरी ने किया।

डॉक्टर अंकित सिन्हा ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि कोरोनावायरस से घबराने की जरूरत नहीं है और इससे बिना डरे इससे लड़ने की जरूरत है। ऐसे समय में हम सबको अपनी जिम्मेदारी एवं भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

Advertisment

उन्होंने कहा कि ऐसे मरीज जो कोरोना वायरस से संक्रमित हों या ऐसे लोग जो हाल ही में कोरोना वायरस के संक्रमण वाले देशों से यात्रा कर लौटे हों, उनसे दूरी बना कर रखनी चाहिए।

उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा और कहा कि हर आधे घंटे बाद हमें अपने हाथों को साबुन और पानी से धोना चाहिए।

Topics - corona virus india, corona virus india latest news, corona virus india latest news in hindi, Corona virus की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ in Hindi, Coronavirus in India Latest News Updates in Hindi, कोरोना वायरस पर अलर्ट, Coronavirus Latest News Updates, corona virus status in india,

Advertisment
सदस्यता लें