Be careful ! Railway’s PRS Inquiry service will remain closed for 5 hours
नई दिल्ली, 28 फरवरी 2020. रेलवे ने बताया है कि पी.आर.एस. पूछताछ सेवा 29 फरवरी से 1 मार्च की मध्यरात्रि तक बंद रहेगी। यह सेवा तकरीबन पांच घंटे के लिए बाधित रहेगी। इस दौरान कोई भी सूचना नहीं ली जा सकेगी।
रेलवे ने बताया है कि ऑपरेटिंग सिस्टम पैच इंस्टॉलेशन और सिस्टम ट्यूनिंग गतिविधि कार्य के कारण दिल्ली पी.आर.एस. की सभी सेवाएं जिसमे आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिग, इंटरनेट बुकिंग, दूरभाष संख्या 139 पर भी पी.आर.एस. पूछताछ तथा इलेक्ट्रॉनिक डिपॉजिट रिसीट सेवाएं काम नही करेंगीं।
यह सेवा 29 फरवरी और 1 फरवरी के बीच की मध्यरात्रि को सिर्फ पांच घंटे की अवधि के लिए काम नहीं करेगी।
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें