Bhim Army chief Azad arrested in Hyderabad, Telangana government is running with the support of Owaisi
नई दिल्ली, 26 जनवरी 2020. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army chief Chandrashekhar Azad) को पुलिस ने रविवार को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह यहां जनसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे।
इस बात की जानकारी स्वयं चंद्रशेखर आजाद के सत्यापित ट्विटर हैंडल से दी गई है। इसके तुरंत बाद ट्विटर पर हैशटैग #FreeBhimArmyChief ट्रेंड करने लगा।
मजे की बात यह है कि तेलंगाना में टीआरएस की सरकार को सीएए के मुखर विरोधी असदुद्दीन ओवैसी का समर्थन प्राप्त है और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद दलित-मुस्लिम एकता के प्रबल पैरोकार हैं ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध को लेकर बैठक करने की इजाजत नहीं दी गई थी। मेहदीपट्टनम के क्रिस्टल गार्डन में बैठक को संबोधित करते जाते वक्त आजाद को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने कहा कि आजाद के साथ ही उसके कुछ समर्थकों को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्हें बोलाराम पुलिस स्टेशन स्थानांतरित किया जा रहा है।
भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आज़ाद जी को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) January 26, 2020
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें