21 नवम्बर 2020 को आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट की राष्ट्रीय समिति और आंमत्रित लोगों की गूगल मीट पर आयोजित वर्चुअल बैठक के लिए नोट
Advertisment
Note for the Virtual Meeting of the National Committee of All India People's Front and Invited People held on Google Meet on 21 November 2020
Advertisment
एआईपीएफ की 21 नवम्बर को आयोजित वर्चुअल राष्ट्रीय समिति की विस्तारित बैठक में बिहार चुनाव की समीक्षा और ‘अब बिहार किधर’ पर चर्चा होगी।
Advertisment
एआईपीएफ ने यह महसूस किया है कि गहरे बिखराव, आपसी खींचातान और संकट के दौर से गुजरी नीतीश के अगुवाई वाली एनडीए सरकार की पुनर्वापसी ने लोकतांत्रिक, प्रगतिशील ताकतों को चिंतित किया है और यह नोट किया है कि बिहार मौजूदा महागठबंधन की राजनीति से आगे जाकर अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त लोकतांत्रिक राजनीति का विस्तार चाहता है।
Advertisment
बिहार की जनता को आश्वस्त भी करना होगा कि रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य का मुद्दा महज चुनावी नारेबाजी नहीं है बल्कि इसके लिए आर्थिक नीतियों में बदलाव और राजकोषीय घाटे से निपटने के नाम पर बनाया गया राजकोषीय जबाबदेही और बजट प्रबंधन अधिनियम 2003 ; (Fiscal Responsibility and Budget Management Act 2003 FRBM) कानून को भी रद्द करना होगा। क्योंकि जब तक यह कानून रहता है तब तक रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण के लिए पर्याप्त मद का आवंटन सम्भव नहीं होगा।
Advertisment
आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव की राजनीतिक दिशा पर भी एआईपीएफ की बैठक में चर्चा होगी। एआईपीएफ वाम सर्किल में बंगाल की चुनावी दिशा पर चल रही बहस को अनावश्यक मानता है। क्योंकि भाजपा के विरूद्ध सभी वामपंथी, प्रगतिशील, लोकतांत्रिक राजनीतिक ताकतों की धार है लेकिन आमतौर पर लोगों का यह मानना है कि ममता सरकार के भ्रष्टाचार और लोकतंत्र विरोधी दमन की कार्यवाही ने भाजपा को बंगाल में विस्तार दिया है, न कि केवल उसकी हिन्दुत्व की राजनीति ने।
Advertisment
जहां तक ओवैसी जैसे लोगों को भाजपा विरोधी पैन अपोजीशन में शरीक किया जाए या नहीं की बात है। लोगों का यह भी मानना है कि जो समुदाय या जाति आधारित राजनीतिक संगठन है यदि उनकी राजनीतिक दिशा समाज और राज्य के जनतंत्रीकरण के लिए नहीं है तो उनकी राजनीति अंत्तोगत्वा अधिनायकवाद को ही मजबूत करती है, उनसे सचेत रहने की जरूरत है। इस नोट को राष्ट्रीय कार्यसमिति और आमंत्रित सदस्यों के लिए जारी किया जा रहा है ताकि बैठक से पूर्व वह इस पर विचार कर ले और 21 नवम्बर की बैठक में खुलकर अपना विचार रखें।