BJP goons beat the journalist mercilessly, Rahul asked, will the rights be remembered only for a select few journalists?
नई दिल्ली, 11 नवंबर 2020. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी को अंतरिम बेल दिए जाने पर सोशल मीडिया पर तमाम तरह से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया,
“यूपी के पत्रकार विनय तिवारी को भाजपा के गुंडों ने बेरहमी से पीटा है।
अधिकारों की बात चली है तो सोचा पूछ लें कि कुछ चुनिंदा पत्रकारों के लिए ही अधिकार याद आएँगे या विनय तिवारी जैसे पीड़ितों के लिए भी?”
हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें. ट्विटर पर फॉलो करें. वाट्सएप पर संदेश पाएं. हस्तक्षेप की आर्थिक मदद करें