Advertisment

भाजपा विधायक बोले – “मैं किसी भी क्वारंटाइन सेंटर में नहीं जाता, मेरे प्राण भी बहुत जरूरी हैं” भूल क्यों गये, " बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं।"

author-image
hastakshep
12 Jun 2020
भाजपा विधायक बोले – “मैं किसी भी क्वारंटाइन सेंटर में नहीं जाता, मेरे प्राण भी बहुत जरूरी हैं” भूल क्यों गये, " बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं।"

विधायक राजकुमार ठुकरालजी कुछ तो सोच-समझकर बोला करो

Advertisment

प्राण की इतनी ही परवाह थी तो राजनीति में काहे आये विधायक जी? परचून की दुकान खोल लिए होते और आराम से सौदा बेचते। न रोज-रोज पब्लिक से मिलने का झंझट होता और न ही प्राणों  की चिन्ता।

देश और दुनिया में लाखों लोग विभिन्न तरह से अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना से संघर्ष कर रहे हैं, यदि उन्होंने भी आपकी तरह से अपने प्राणों की परवाह की होती तो अब तक दुनिया खत्म हो गयी होती।

जान पर खेलने वाला ही सिकंदर कहलाता है और उनकी वजह से ही जीवन गतिमान है। बाकी राजनीति के खोखले शेरों ने हमेशा ही दुम दबाकर पीठ ही दिखाई है।

Advertisment

विधायक जी! इस संकट की घड़ी में कोरोना वारियर्स का साहस (Corona Warriors courage in times of crisis) नहीं बढ़ा सकते तो कम से कम कायराना बोल तो न बोलो। जनता और कोरोना की वजह से क्वारंटाइन हुए लोगों की सुध नहीं ले सकते तो कम से कम उनसे दूरी की बात तो न करो।

आप भूल क्यों गये, " बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं।"

क्षेत्र की जनता जानती है कि आप बोलते वक्त संयम खो बैठते हैं और कुछ भी बेढ़ंगा और उटपटांग बयां कर देते हैं। जिस जनता की सेवा के लिए आप अपने घर की एक-एक ईंट बिक जाने की बात कह रहे हैं, वो आपकी अपनी ही जनता है साहब, वोटर हैं आपके। ऐसी बात भी भला कोई कहता है?

Advertisment

आप जताना क्या चाहते हैं, जनता की सेवा करने से नेताओं के घर की ईंट तक बिक जाती है?

हमने तो नेता बनने के बाद सामान्य लोगों को करोड़पति और अरबपति बनते देखा है। आप भी उनमें से एक हैं।

"सबको राशन दूंगा तो मेरे घर की एक-एक ईंट तक बिक जाएगी।" इस बयान की जरूरत नहीं थी विधायक जी। यदि आप मदद करने में असमर्थ हैं तो चुपचाप घर बैठो, जनता की परेशानी का मखौल उड़ाना तो सही नहीं है।

Advertisment

देश में हजारों  डॉक्टर, लाखों नर्स, लाखों सफाईकर्मी, लाखों मेडिकल लाइन से जुड़े लोग, लाखों पुलिस वाले और लाखों सामाजिक कार्यकर्ता दिन रात कोरोना से लड़ रहे हैं। इस संघर्ष में सैकड़ों योद्धाओं ने अपनी जान तक गवाई है। यदि वो कायर ही बने रहते तो हम लोग सुरक्षित नहीं रहते।

यह बात सत्य है कि व्यक्ति पहले खुद को बचाएगा फिर दूसरे को, लेकिन अपने फर्ज के लिए जो प्राण तक गंवा देता है वो असल मायने में योद्धा होता है। उसके मुंह से कायराना बात नहीं निकलती है। अपने बयान में आपको इस तरह की भाषा बोलने की जरूरत ही क्या थी?

जनता ने आपको चुना है तो वो उम्मीद किससे करेगी?

Advertisment

अपनी परेशानी किससे कहेगी?

Rupesh Kumar Singh Dineshpur Rupesh Kumar Singh Dineshpur रूपेश कुमार सिंह

समाजोत्थान संस्थान

दिनेशपुर, ऊधम सिंह नगर

उनकी जरूरतें नेता/विधायक पूरा नहीं करेगा तो कौन करेगा? आपकी जनता आपसे सवाल करे तो आप उन्हें ठीक से सांत्वना देने के बजाए और उलझा दें यह तो न्याय नहीं है।

Advertisment

वैसे भी कोरोना काल में लोगों को राहत पहुँचाने में देश की तमाम सरकारें फेल रही हैं, मोर्चा तो सामाजिक संस्थाओं और कार्यकर्ताओं ने ही संभाला है।

(नोट-रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार_ठुकराल से एक ग्रामीण ने सवाल किया, उन्होंने जो कहा वो इस वीडियो में है, सुने और सोचें।)

रूपेश कुमार सिंह

स्वतंत्र पत्रकार

Advertisment
सदस्यता लें