/hastakshep-prod/media/post_banners/2cWIjd965Tm5xim8Ck0Y.jpg)
Breaking : lathi charge on anti-CAA female protesters in Lucknow
नई दिल्ली, 19 मार्च. जानकारी मिली है कि लखनऊ के घंटाघर पर जारी सीएए विरोधी महिला प्रदर्शनकारियों पर पुलिस लाठीचार्ज हुआ है।
रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने फेसबुक पर लिखा,
"लखनऊ घंटाघर पर पुलिस महिलाओं पर लाठीचार्ज कर रही है"
रिहाई मंच के ही Ravish Alam ने भी तीन फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,
"लखनऊ घंटाघर पर महिलाओं के प्रदर्शन पर पुलिस ने हमला बोला हुआ है
मंच पर की तोड़ फोड़, महिलाओं के साथ बदतमीज़ी जारी,
तीन महिलाओं के बेहोश होने की सूचना।
#ShameOnUP_Police"
खबर की पुष्टि के लिए विस्तृत सामाचार की प्रतीक्षा है।